scriptसीएम योगी का बड़ा ऐलान, जनवरी में होगी सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती, आवेदन के लिए युवा रहें तैयार | cm yogi big announcement for govt job vacancies in uttar pradesh | Patrika News
शाहजहांपुर

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जनवरी में होगी सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती, आवेदन के लिए युवा रहें तैयार

क्रांतिकारी शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा दरोबस्त में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौकरी को लेकर की बड़ी घोषणा।

शाहजहांपुरDec 31, 2018 / 02:47 pm

suchita mishra

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को क्रांतिकारी शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा दरोबस्त पहुंचे। इस बीच उन्होंने नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार जनवरी 2019 में सवा लाख नौकरियां देने जा रही है। युवा बेझिझक आवेदन करें। उन्होंने कहा जा भी इन भर्तियों के बीच गड़बड़ी करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसकी संपत्ति तक जब्त कर ली जाएगी।
सीएम ने काकोरी कांड में शहीद ठाकुर रोशन सिंह स्मृति एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार पारदर्शिता से भर्तियां कराने को दृढ़संकल्प है। नौजवान बेफिक्र होकर आवेदन करें। 69 हजार से ज्यादा शिक्षक व 50 हजार सिपाही भर्ती होंगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। रेलवे जल्द ही 14000 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करेगा। इनमें से ज्यादातर पद सुरक्षा से संबंधित होंगे। इस भर्ती में डिप्लोमा धारकों को आवेदन के अवसर मिलेंगे।
संबोधन के दौरान सीएम ने सपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के लोग ही पूरे प्रदेश में जानवरों का हल्ला मचा रहे हैं। सपा के लोग दूध दुह कर जानवरों को चरने के लिए खेतों में छोड़ आते हैं, फिर सरकार को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे हर जिले में कान्हा उपवन नाम से गौशालाओं का निर्माण करा रहे हैं। जिला पंचायतों को भी अब कांजी हाउस का नाम बदल कर गौ संरक्षण गृह कर गौशालाओं का विकास करना चाहिए। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी द्वारा 74 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही। इस बीच मुख्यमंत्री ने नवादा में राजकीय डिग्री कॉलेज समेत 249 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णाराज, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Shahjahanpur / सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जनवरी में होगी सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती, आवेदन के लिए युवा रहें तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो