पीड़िता के पिता ने की सुरक्षा की मांग
पीड़िता के पिता ने अपने परिवार पर खतरा बताते हुए कहा कि सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आसाराम जेल के अंदर था तब यहां उसके मुकदमे के मुख्य गवाह कृपाल सिंह की शाहजहांपुर के कैंट क्षेत्र में 10 जुलाई 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं मुजफ्फरनगर में एक अन्य गवाह की गोली मार कर हत्या की गई थी।
2013 में मिली थी सजा
आसाराम ने 2013 में अपने जोधपुर स्थित आश्रम में शाहजहांपुर में रहने वाली 16 साल की लड़की का रेप किया था। 1 सितंबर 2013 को आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया था। साल 2018 में इस मामले में आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा मिली थी। अब 11 साल बाद आसाराम जेल से बाहर आ रहा है।
एसपी अशोक कुमार ने कही ये बात
शाहजहांपुर एसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के घर पर पुलिस बल पहले से ही तैनात है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता को कोर्ट के काम के लिए बाहर जाना पड़ता है, ऐसे में उनकी मांग पर उन्हें एक गनर भी दिया गया है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।