क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो में डॉक्टर नशे में लड़खड़ाते और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। वह कभी डस्टबिन पर लात मारते तो कभी रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ने लगते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि वह अस्पताल की नेमप्लेट तोड़ने के बाद जमीन पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं। ये भी पढ़े- पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान एमआर ने Video में बताया दर्द, फिर कर लिया सुसाइड पुलिस को दी गई सूचना
इस घटना की सूचना अस्पताल कर्मचारियों ने धनपुरी पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे डॉ.मिश्रा को रोका। पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी डॉक्टर ने भी मारपीट की शिकायत की है। पुलिस सभी सिरे से इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी किया है। शहडोल के CMHO ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।