scriptपिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान | son climbed on high tension line tower after father scolded | Patrika News
शाहडोल

पिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

टॉवर पर चढ़े युवक ने हंगामा मचाना शुरु दिया। डेढ़ घंटे उसका हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शाहडोलMay 24, 2023 / 09:35 pm

Faiz

News

पिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। यही नहीं टॉवर पर चढ़कर युवक ने जमकर हंगामा मचाना भी शुरु दिया। कई घंटे तक उसका हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ टॉवर के नीचे जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि, पिता की डांट से नाराज होकर वो आत्महत्या करने के इरादे से टॉवर पर चढ़ा था। जानकारी ये भी सामने आई है कि, युवक अपने घर पर धीरे-धीरे खाना खा रहा था, जिसे देखकर पिता ने उसे जल्दी खाना खाने को कहा। इसपर बहस शुरु हुई और नाराज होकर युवक अपने घर से निकला और टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

 

यह भी पढ़ें- CM के कार्यक्रम में जा रही ‘लाड़ली बहनों’ से भरी बस पलटी, 3 की मौत, 21 महिलाएं घायल


डेढ़ घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l7okj

बता दें कि, युवक के हाईवोल्टेज ड्रामे का घटनाक्रम जिले के अंतर्गत आने वाले पपौन्ध थाना इलाके के तिखवा गांव का है। यहां 22 वर्षीय मनोज सिंह घर पर धीरे – धीरे खाना खा रहा था, तभी वहां मौजूद पिता मनी सिंह ने उसको जल्दी खाना खाने को कहा, जो बेटा को नागवार गुजरा और वो खाना छोड़कर घर से निकला और टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों के साथ साथ परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पपौंध थाना प्राभारी मोहन पड़वार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने को कहा। हालांकि, डेढ़ घंटे युवक नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ। इस दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

 

यह भी पढ़ें- बेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल


क्या कहती है पुलिस ?

मामले में जानकारी देते हुए पपौन्ध थाना प्राभारी मोहन पड़वार ने बताया कि, पिता-पुत्र के बीच खाने को लेकर हुए मामूली विवाद पर नाराज होकर बेटा हाई टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया था, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है। साथ ही, युवक को समझाइश देकर वापस घर रवाना कर दिया गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Shahdol / पिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो