scriptमौत का लाइव वीडियो, पत्नी पर लगाए ये गंभीर इल्जाम | Shahdol live death video Shahdol live suicide video FB live suicide | Patrika News
शाहडोल

मौत का लाइव वीडियो, पत्नी पर लगाए ये गंभीर इल्जाम

युवक ने पत्नी सहित कई परिचितों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शाहडोलJul 31, 2021 / 08:18 am

deepak deewan

Shahdol live death video Shahdol live suicide video FB live suicide

Shahdol live death video Shahdol live suicide video FB live suicide

शहडोल. सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे किनारे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो बनाते हुए लाइव किया है। एक घंटे से ज्यादा समय के लाइव में युवक ने मौत का जिम्मेदार पत्नी सहित दो परिचितों को बताया है। युवक द्वारा अपना नाम नीरज गुप्ता बताया है। युवक द्वारा लाइव वीडियो में कहा गया है कि ये आखिरी बयान समझकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे कोई और नीरज गुप्ता को अपनी जान इस तरह से न गंवानी पड़े।
Income Tax raid on Bhaskar Group आयकर अफसरों ने सीबीडीटी को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

सिंगरौली के बरगवां गांव निवासी नीरज गुप्ता का शहर से सटे कंचनपुर हाइवे पर एक ढाबा के सामने शुक्रवार की सुबह फांसी पर लटकते शव मिला है। युवक नीरज गुप्ता ने लाइव वीडियो में कहा कि न्यायालय से विनम्र निवेदन है कि इसे मुझ नीरज गुप्ता का आखिरी बयान समझ कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। युवक ने पत्नी सहित परिचितों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि पत्नी को बहला-फुसलाकर पहली संतान को गर्भ में ही मरवा दिया गया। इसके साथ ही मामला दबाने के लिए फर्जी तरीके से हरिजन एक्ट मामला दर्ज कराया गया।
TCS Infosys ने MP के बेरोजगारों के लिए की यह बड़ी पहल

अब संजय नामदेव अपने ही एक साथी शिवकली साकेत के साथ मिलकर पत्नी की दूसरी शादी करा रहे हैं। मृतक द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि अब पराकाष्ठा पार होता देख लगता है कि फांसी लगाना ही आखिरी रास्ता है। युवक ने अधिकारियों के खिलाफ भी सोशल मीडिया में लिखा है। युवक ने कहा कि इन तड़ीपार गैंग व उसके इशारे में चलने वाले आला अधिकारी भी यह भूल रहे की इस दुनिया के ऊपर भी एक न्याय तंत्र बैठा है। जहां किसी की नहीं चलती, वहां न तो कोई गवाह होता है और न ही कोई सफाई होती है। वहां सिर्फ और सिर्फ अपने अपने कर्मो के हिसाब से सजा मिलती है।
अशोक ध्यानचंद ने पहचान ली थी विवेक की प्रतिभा, तराश कर बना दिया हीरा

इस संबंध में शहडोल जिले के थाना सोहागपुर के थाना प्रभारी योगेश सिंह परिहार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। सिंगरौली पुलिस को भी सूचना दी गई है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
//?feature=oembed

Hindi News / Shahdol / मौत का लाइव वीडियो, पत्नी पर लगाए ये गंभीर इल्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो