शाहडोल

एसईसीएल की खदानों में बढ़े सुरक्षा के मापदण्ड, करते हैं वन टू वन काउंसलिंग

विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस पर विशेषमशीनरी के उपयोग से कम हुआ हादसों का खतरा, डीजीएमएस के निर्देशों का करते हैं पालन

शाहडोलApr 28, 2023 / 12:11 pm

Ramashankar mishra

एसईसीएल की खदानों में बढ़े सुरक्षा के मापदण्ड, करते हैं वन टू वन काउंसलिंग

शहडोल. एसईसीएल की कोयला खदानो में आधुनिक मशीनरी के उपयोग से उत्पादन बढऩे के साथ ही हादसों की संभावना भी कम हुई है। प्रबंधन सुरक्षा के आवश्यक संसाधनों के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा रहा है। यहां एक टीम को फस्र्ट एड के लिए प्रशिक्षित किया जाता है साथ ही रेस्क्यू टीम में ट्रेंड पर्सन हमेशा तैयार रहते हैं। जिससे कि कहीं भी कोई दुर्घटना होने पर कर्मचारियों को समय पर सुरक्षित निकालकर उन्हे प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा सुरक्षा के आवश्यक मापदण्डों का पालन कोयला खदानों में किया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं से कर्मचारियों को बचाया जा सके।
मैन पॉवर घटने से कम हुए हादसे
कोयला खदानों में आधुनिक मशीनरी के उपयोग से मैन पॉवर कम हुआ है। ऐसे में हादसों की संभावनाएं भी कम हुई हंै। कोई भी दुर्घटना से निबटने रेस्क्यू टीम हर समय तैयार रहती है। साथ ही फ्स्र्ट एड के लिए प्रशिक्षित टीम भी खदान एरिया में मौजूद रहती है। वर्तमान में हादसों का खतरा बहुत कम रह गया है।
सेफ ऑपरेटिंग प्रोसीजर पर फोकस
खदानों में कोयल उत्खनन के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें उतारी जा रही हैं। इस दौरान सेफ ऑपरेटिंग प्रोसीजर पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मशीन ऑपरेटरों का मशीनों को किस तरह सुरक्षित खदान के अंदर ले जाना है। कोयला उत्खनन व अन्य कार्य के दौरान मशीनों को किस तरह से सुरक्षित ऑपरेट करना है इसे पर विशेष जोर दिया जाता है। साथ ही कोड ऑफ पे्रक्टिस के तहत माइनिंग के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है। मशीनरी के दौरान किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है इस पर विशेष जोर दिया जाता है।
डीजीएमएस के निर्देशों का करते हैं पालन
सुरक्षा के मापदंडों का निर्धारण कर कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा डीजीएमएस (माइंस सेफ्टी) के सभी निर्देशों का पालन खदानों में किया जाता है। क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति जो सलाह देती है उन्हे भी तवज्जो दिया जाता है और उन पर प्रबंधन अमल करता है। कामगारों के साथ सेफ्टी इन्चार्ज वन-टू-वन चर्चा करते हैं। साथ ही वर्ष में सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन कर कर्मचारियों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, रेस्क्यू कैसे किया जाए साथ आवश्यक सावधानियों से कर्मचारियों को अवगत कराया जाता है।
इनका कहना है
आधुनिक मशीनरी के उपयोग से हादसों की आशंका कम हुई है। इसके बाद भी हम सुरक्षा के सभी मानकों को नियमत: पालन करते हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
आरडी पटेल, चीफ मैनेजर माइनिंग एसईसीएल

Hindi News / Shahdol / एसईसीएल की खदानों में बढ़े सुरक्षा के मापदण्ड, करते हैं वन टू वन काउंसलिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.