scriptटिकट काटने की जगह साहब रगड़ रहे तंबाकू, शराब के नशे में धुत रेल टिकट काउंटर कर्मी का वीडियो वायरल | Railway Ticket Clerk Full Drunk unable to do job video viral | Patrika News
शाहडोल

टिकट काटने की जगह साहब रगड़ रहे तंबाकू, शराब के नशे में धुत रेल टिकट काउंटर कर्मी का वीडियो वायरल

शराब के नशे में धुत रेलकर्मी के कारण छूटी कई यात्रियों की ट्रेन..कई लोगों को करनी पड़ी बिना टिकट यात्रा…

शाहडोलAug 13, 2022 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

shahdol.jpg

शहडोल. ट्रेन में यात्रा करते वक्त शराब पीना अपराध है और ऐसा करने आपको 500 रुपए तक जुर्माना और जेल जाना पड़ सकता है। लेकिन क्या रेलवे में नौकरी करते वक्त शराब के नशे में होना जायज है। ये सवाल इसलिए क्योंकि ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है। मामला शहडोल जिले के अमलाई रेलवे स्टेशन का है जहां रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का शराब के नशे में धुत होने का एक वीडियो सामने आया है।

 

रेल मंत्री जी ध्यान दें !
अमलाई रेल्वे स्टेशन के टिकट काउंटर पर शराब के नशे में धुत एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में टिकट काउंटर पर ड्यूटी कर रहा कर्मचारी पूरी तरह से शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। कर्मचारी की हालत कुछ ऐसी है कि वो नशे में होने के कारण ठीक से बात तक नहीं कर पा रहा है और वीडियो में तंबाकू रगड़ते हुए भी दिख रहा है। वीडियो में एक युवक शराब में धुत कर्मचारी से ये बात कहते हुए नजर आ रहा है कि आप शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हो क्या ये सही है। जिसके जवाब में लड़खड़ाती हुई जुबान में कर्मचारी जवाब देता है कि ये क्या बात है..ऐसा कैसे हो सकता है गुरु..ये क्या थिंकिंग है।

 

यह भी पढ़ें

प्रेमी को पति बताकर बूढ़ी सास से करीब दो साल तक कराती रही फोन पर बात, ऐसा खुला सनसनीखेज राज



 

https://youtu.be/lysB74fYcts

कई लोगों को नहीं मिला टिकट छूटी ट्रेन
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत हो कर कर्मचारी पहले तो टिकट काउंटर के अंदर ही सो रहा था जो बार बार जगाने पर भी नहीं जागा। जिसके कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गई और कुछ लोगों को तो मजबूरी में बिना टिकट के ही ट्रेन में यात्रा करनी पड़ी। वहीं कुछ लोगों ने ये भी बताया कि पहले तो साहब सो रहे थे और जब जागे तो उनसे नशे में धुत होने के कारण ट्रेन के टिकट काटते तक नहीं बन रहे थे। बार-बार टिकट को लेकर सवाल करते थे जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान किसी शख्स ने शराबी कर्मचारी का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x8d0ngo

Hindi News / Shahdol / टिकट काटने की जगह साहब रगड़ रहे तंबाकू, शराब के नशे में धुत रेल टिकट काउंटर कर्मी का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो