रेल मंत्री जी ध्यान दें !
अमलाई रेल्वे स्टेशन के टिकट काउंटर पर शराब के नशे में धुत एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में टिकट काउंटर पर ड्यूटी कर रहा कर्मचारी पूरी तरह से शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। कर्मचारी की हालत कुछ ऐसी है कि वो नशे में होने के कारण ठीक से बात तक नहीं कर पा रहा है और वीडियो में तंबाकू रगड़ते हुए भी दिख रहा है। वीडियो में एक युवक शराब में धुत कर्मचारी से ये बात कहते हुए नजर आ रहा है कि आप शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हो क्या ये सही है। जिसके जवाब में लड़खड़ाती हुई जुबान में कर्मचारी जवाब देता है कि ये क्या बात है..ऐसा कैसे हो सकता है गुरु..ये क्या थिंकिंग है।
प्रेमी को पति बताकर बूढ़ी सास से करीब दो साल तक कराती रही फोन पर बात, ऐसा खुला सनसनीखेज राज
कई लोगों को नहीं मिला टिकट छूटी ट्रेन
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत हो कर कर्मचारी पहले तो टिकट काउंटर के अंदर ही सो रहा था जो बार बार जगाने पर भी नहीं जागा। जिसके कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गई और कुछ लोगों को तो मजबूरी में बिना टिकट के ही ट्रेन में यात्रा करनी पड़ी। वहीं कुछ लोगों ने ये भी बताया कि पहले तो साहब सो रहे थे और जब जागे तो उनसे नशे में धुत होने के कारण ट्रेन के टिकट काटते तक नहीं बन रहे थे। बार-बार टिकट को लेकर सवाल करते थे जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान किसी शख्स ने शराबी कर्मचारी का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो-