माफिया नरवार में खनन भी करा रहे थे
पुलिस ने चार रेत से लोड डंपर जब्त किए हैं। हालांकि इनमें रेत पुलिस को नहीं मिली है। ये वाहन लकी साहू, प्रतीक सिंह बघेल और सोनू साहू के बताए जा रहे हैं। सोहागपुर पुलिस ने बताया कि खनन की सूचना पर पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी। यहां पर माफिया नरवार में खनन भी करा रहे थे। पुलिस को देख माफिया भाग निकलने का प्रयास किए। पुलिस लगभग दो किमी तक खदेड़ी तो माफिया जंगल के भीतर घुस गए। यहां पर माफियाओं ने रेत की अवैध खेप को जंगल में ही डंप कर दिया। बाद में जंगल से निकलते वक्त पुलिस ने चार डंपरों को जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर लिया है।
लंबे समय से चल रहा नरवार में खनन
नरवार में लंबे समय से माफिया हावी है। यहां कई बार अधिकारियों पर भी हमले हो चुके हैं लेकिन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यहां कार्रवाई के लिए पहुंचने से पहले ही माफियाओं को भनक लग जाती है।