script4 साल के फुटबॉलर की धूम, शहडोल जाकर बात करेंगे पीएम, 100 खिलाडिय़ों से मिलेंगे मोदी | PM Narendra Modi will meet the footballer of Vicharpur in Shahdol | Patrika News
शाहडोल

4 साल के फुटबॉलर की धूम, शहडोल जाकर बात करेंगे पीएम, 100 खिलाडिय़ों से मिलेंगे मोदी

आदिवासी फुटबॉल कप्तानों से मुलाकात, पीएमओ ने मुलाकात की नहीं दी थी अनुमति, मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद पीएम के दौरे में जुड़ा फुटबॉल खिलाडिय़ों से मुलाकात कर कार्यक्रम

शाहडोलJun 26, 2023 / 01:58 pm

deepak deewan

footballer_shahdol.png

शहडोल. पीएम नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल जाएंगे। इस दौरान वे आदिवासी फुटबॉल खिलाडिय़ों के साथ 100 कप्तानों से भी मुलाकात करेेंगे। इसमें शहडोल के विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल होंगे जिसे मिनी ब्राजील के नाम से जाना जाता है। खास बात यह है कि इस दौरान पीएम 4 और 5 साल के फुटबॉलर्स से भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में शहडोल प्रशासन ने फुटबॉल खिलाडिय़ों से मुलाकात की बात रखी थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति नहीं मिली थी। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष अनुरोध के बाद पीएमओ ने खिलाडिय़ों से चर्चा का कार्यक्रम भी शामिल किया है। शहडोल के लालपुर में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पकरिया जाएंगे। यहां पर फुटबॉल कप्तान और खिलाडिय़ों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। पकरिया में प्रदर्शनी के साथ आदिवासी संस्कृति व लोक कला का भी कार्यक्रम रखा गया है।

एक घंटे का समय घटाया, अब 6.30 बजे होंगे रवाना
पीएम मोदी के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले पीएम मोदी शहडोल में लगभग साढ़े 4 घंटे रुकने वाले थे। अब साढ़े 3 घंटे ही शहडोल में रहेंगे। तीन बजे शहडोल पहुंचेंगे और लालपुर सभा में शामिल होंगे। इसके बाद पकरिया जाएंगे। यहां से 6.30 बजे रवाना होंगे, पहले 7.30 बजे का समय तय था।

गौरतलब है कि विचारपुर गांव में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इनमें से कई मजदूरी करने को मजबूर हो गए थे तब पत्रिका ने इनके लिए आवाज उठाई थी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कमिश्नर से बात की जिसके बाद खेल विभाग ने सुध ली। अब यहां कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। मैदान को हैंडओवर करने के साथ ही फुटबाल अकादमी शुरू करने की भी कवायद चल रही है।

चार और पांच साल के आदिवासी फुटबॉल खिलाडिय़ों से मिलेंगे मोदी-
फुटबॉल खिलाडिय़ों के इस समूह में विचारपुर के चार और पांच साल उम्र के दो फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये दोनों फुटबॉल खिलाड़ी भी पीएम मोदी से बात करेंगे। हाल ही में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोच ने शहडोल पहुंचकर इन दोनों बच्चों का अलग से चयन किया था। कोच का कहना है कि फुटबॉल में ये दोनों बच्चे आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

https://youtu.be/9krEaHtnLR4

Hindi News / Shahdol / 4 साल के फुटबॉलर की धूम, शहडोल जाकर बात करेंगे पीएम, 100 खिलाडिय़ों से मिलेंगे मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो