ये भी पढें – कैबिनेट की बैठक, मक्का की रोटी, अमाड़ी की भाजी का स्वाद चखेगा मंत्रिमंडल स्पोर्टस, एजेकेशन, बिजनेस के साथ ही डिफेंस तक में इन्होने अपनी जगह बनाई है। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार से लेकर इंडियन आर्मी में सेवा दे रही अर्पिता द्विवेदी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। इनकी सफलता को लेकर माता पिता के साथ ही समूचा जिला गौरवान्वित है वहीं अन्य लड़कियों के लिए यह प्रेरणास्त्रोत बन रही है। इनसे प्रेरणा लेकर अब इन्य लड़कियां(National Girl Child Day) भी अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में अपनी जगह बनाने मेहनत कर रही हैं।
40 किमी दूर से आती हैं अभ्यास करने
आशी सोनी ने हाल ही में मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) अण्डर 16 टीम में जगह बनाई है। टीम में जगह बनाने के साथ ही यह प्रदेश के लिए तीन मैच भी खेल चुकी हैं। आशी लगभग दो वर्ष से 40 किमी दूर जयसिंहनगर से नियमित गांधी स्टेडियम शहडोल अभ्यास करने पहुंचती है। यहां वह पांच से छह घंटे क्रिकेट के लिए देती हैं। इसी लगन की बदौलत वह सफलता की सीढिय़ां चढऩे लगी हैं। ये भी पढें – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला महिला टीम में जगह बनाना लक्ष्य
पटेल नगर निवासी दिशा शर्मा लगभग तीन वर्ष से महात्मा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास कर रही है। दिशा का चयन भी मध्य प्रदेश अण्डर-16 टीम के लिए हुआ है। गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रशिक्षक सोनू राबिन्सन ने बताया कि दिशा शर्मा अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने पूरी लगन से परिश्रम कर रही हैं। बतौर मध्यम गति तेज गेंदबाज के रूप में उनका चयन मध्य प्रदेश टीम के लिए हुआ है।
चैलेंजर ट्राफी में दिखाएंगी प्रतिभा
मूलत: सीधी निवासी संस्कृत गुप्ता पिछले पांच वर्ष से शहडोल में रहकर क्रिकेट का अभ्यास कर रही हैं। अपनी लगन व मेहनत के दम पर उन्होने मध्य प्रदेश सीनियर टीम में बतौर आल राउंडर अपनी जगह बनाई है और बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। संस्कृति गुप्ता को मुम्बई इंडियन टीम ने वुमन प्रीमियर लीग के लिए टीम में शामिल किया है। वह चैलेंजर ट्राफी के लिए भी चयनित हो चुकी हैं।
प्रदेश के लिए खेला, अब रेलवे टीम का हिस्सा
जिला मुख्यालय से लगे अनूपपुर जिले के कलौड़ी की रहने वाली पूनम सोनी(National Girl Child Day) ने गांधी स्टेडियम से क्रिकेट की शुरुआत की और अब वह रेलवे वूमन टीम के लिए खेल रही हैं। इस दौरान उन्होने लगभग 4 वर्ष मध्य प्रदेश सीनियर टीम के लिए खेला। इसके बाद स्पोर्टस कोटे से उनका चयन मुम्बई रेलवे में ग्रुप डी में हो गया। साथ ही वह चारो जोन को मिलाकर तैयार की जाने वाले रेलवे वुमन टीम में भी अपनी जगह बना ली है।
सीमा में रही तैनात, अब प्रयागराज में दे रही सेवा
सोहागपुर निवासी मेजर अर्पिता द्विवेदी लगभग 8 वर्ष से देश की सेवा कर रही है। अर्पिता के भाई सुभांशु ने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग कारगिल में हुई थी, वहां वह दो वर्ष पदस्थ रही। इसके बाद मेरठ में दो वर्ष, हैदराबाद में 1 वर्ष और 3 वर्ष जम्मू में देश की सुरक्षा में तैनात रहने के बाद अब वह प्रयागराज में पदस्थ हैं। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार के साथ ही समूचे जिले को गर्व है।
प्रतिभा ने दिलाई पूरे देश में पहचान
नगर की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले पूजा वस्त्रकार ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे देश में पहचान बनाई है। अंतरराष्ट्रीय महिला टीम में चयन के बाद वह देश के लिए लगभग 105 मैच खेल चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके 100 विकेट भी हो चुकी है। टी-20 में रजत पदक, कामनवेल्थ में सिल्वर व एशियन गेम्स में पूजा ने 5 गोल्ड मेडल भी हासिल किए हैं। पूजा की इस सफलता ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।