शाहडोल

गाय को लात मारने पर तुरंत मिली सजा, देखें वीडियो

mp news: बाइक सवार युवकों ने रोड पर खड़ी गाय को मारी लात तो बिगड़ा बाइक का बैलेंस और तीनों बाइक सहित गिरे, एक युवक का सिर फटा…।

शाहडोलJan 26, 2025 / 08:01 pm

Shailendra Sharma

mp news: जैसी करनी वैसी भरनी..ये बात आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन चलिए आज आपको इसका उदाहरण दिखाते हैं। मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है जहां एक गाय को लात मारने की सजा बाइक सवार तीन युवकों को तुरंत ही मिल गई। ये पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और जैसी करनी वैसी भरनी की कहावत को यथार्थ करने वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

गाय को लात मारने की तुरंत मिली सजा

मामला शहडोल का है जहां शंकर टॉकीज के पास जैसी करनी वैसी भरनी की कहावत यथार्थ साबित हो गई। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें एक गाय रोड पर खड़ी हुई दिख रही है। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिख रहे हैं, बाइक पर बैठा तीसरा युवक गाय को लात मारता है और आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से गाय को लात मारते ही चंद सेकेंड में बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और तीनों युवक बाइक सहित गिर जाते हैं। बताया जा रहा है कि एक युवक का सिर फट गया है और दो युवकों भी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश, फैला तनाव



वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गाय को लात मारने के कारण युवकों को चंद सेकेंड में ही सजा मिलने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं कुछ पशुप्रेमियों ने गाय को लात मारने की घटना की निंदा की है और नाराजगी भी जताई है।

यह भी पढ़ें

डॉग बाइट की वीभत्स घटना, 7 साल के बच्चे को 18 जगह काटा आए 107 टांके


Hindi News / Shahdol / गाय को लात मारने पर तुरंत मिली सजा, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.