देखें वीडियो-
गाय को लात मारने की तुरंत मिली सजा
मामला शहडोल का है जहां शंकर टॉकीज के पास जैसी करनी वैसी भरनी की कहावत यथार्थ साबित हो गई। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें एक गाय रोड पर खड़ी हुई दिख रही है। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिख रहे हैं, बाइक पर बैठा तीसरा युवक गाय को लात मारता है और आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से गाय को लात मारते ही चंद सेकेंड में बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और तीनों युवक बाइक सहित गिर जाते हैं। बताया जा रहा है कि एक युवक का सिर फट गया है और दो युवकों भी चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें