scriptजंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिछाया था करेंट, चपेट में आने से दो भाइयों की मौत | mp news Current was laid to hunt wild animals two brothers died after getting electrocuted | Patrika News
शाहडोल

जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिछाया था करेंट, चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शाहडोलNov 02, 2024 / 05:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करेंट वाला जाल बिछाया गया था।
यह पूरा मामला ग्राम खड्डा का है। यहां पर रहने वाले दो सगे भाई कैलाश और छोटू कोल खेत में काम करके लौट रहे थे। तभी जंगल के रास्ते में लोढ़ा धार नाले के पास जंगली जानवरों के लिए शिकार के लिए करेंट वाला जाल बिछाया गया था। जिसकी चपेट में आने से बड़े भाई कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटे भाई छोटू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने बिजली की तार को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले गोहपारू थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में भी करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई थी। ठीक इसी तरह देवलौंद थाना क्षेत्र में भी बीते दिनों ऐसे ही युवक की मौत हो गई थी।

Hindi News / Shahdol / जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिछाया था करेंट, चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो