scriptसड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, आग लगने से मची अफरा-तफरी | major accident avert 11 KV power wire fell on middle road | Patrika News
शाहडोल

सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, आग लगने से मची अफरा-तफरी

-सुबह सुबह बड़ा हादसा टला-बीच सड़क पर गिरा 11 केवी बिजली तार-आग लगने से मची अफरा-तफरी-बाल बाल बचे मार्निंग वॉक कर रहे लोग

शाहडोलOct 20, 2022 / 04:10 pm

Faiz

News

सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली तार गिरा, आग लगने से मची अफरा-तफरी

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले बुढार थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के पास गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के सामने अचानक सड़क के ऊपर से गुजरी 11 केवी बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया। तार गिरने से सड़क पर करेंट फैल गया और आग लग गई। इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग व वहां से गुजर रहे लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।

गनीमत यह रही कि, वहां मौजूद एक समाजसेवी ने पुलिस और एमपीईबी को इस घटना की सूचना दे दी। हालांकि, सूचना देने के काफी देर बाद एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान करेंट दौड़ता तार सड़क पर पड़ा रहा, जिसमें लगातार आग लगने के सथ साथ ब्लास्ट हो रहे थे। वहीं, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने लाइन बंद कर दी है। फिलहाल, लाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी, आज-कल में मिल जाएगा अक्टूबर का वेतन, आदेश जारी


सड़क पर जगह जगह जल रही थी आग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eqjsq

बुढार थाना क्षेत्र के गोपालपुर रोड पर स्थित एमजीएम स्कूल के नजदीक अचानक सुबह 11 केवी बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया। करेंट प्रवाहित तार गिरते ही आग लग गई। इस दौरान उस क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे समाज सेवी नरेंद्र तिवारी ने स्थित को परखते हुए पुलिस के साथ साथ एमपीईबी की इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची बिजली विभाग कीटीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है।

Hindi News / Shahdol / सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, आग लगने से मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो