रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : वनोपज आधारित औषधियों से जुड़ी कंपनियों को कॉन्क्लेव में बुलाया जाए
कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
शहडोल. कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभाकक्ष में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में बैठक की। बैठक में कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के इन्वेस्टरों की सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में औद्योगिक विकास एवं रोजगार की अपार संभावना है। शहडोल संभाग में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं, यहां खनिज, वन संपदा, कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, आयुर्वेदिक उत्पादों की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके लिए शहडोल संभाग के उद्यमियों एवं इन्वेस्टरों की सूची तैयार कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आमंत्रित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर उमरिया शिवगोविंद सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी सहित कृषि विभाग, खनिज विभाग, उद्यानिकी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सीए सुशील सिंघल ने सुझाव दिया कि, शहडोल में बड़े उद्योग लगाने पर जोर देना होगा। जब तक बड़े उद्योग नहीं लगेंगे, कोई भी छोटे उद्योग नहीं लग पाएंगे। बड़े उद्योगों पर काम करना होगा। बैठक में यह बात सामने आई कि, यहां वनोपज भरपूर है। वनोपज आधारित उद्योग एक भी नहीं हैं। आयुर्वेद को लेकर ध्यान देना होगा। आयुर्वेद से जुड़ी कंपनियों को बुलाया जाए।
बदहाल सडक़ का उठा मुद्दा
बैठक में व्यापार से जुड़े लोगों ने बदहाल सडक़ का मुद्दा उठाया। व्यापारियों का कहना था कि, जबलपुर और कटनी रूट को दुरस्त कराया जए। आवागमन सुविधा सही नहीं है। इसकी वजह से बड़ी कंपनियां कुछ सोच नहीं पाती है। आवागमन की सुविधा बेहतर करनी होगी। अभी कनेक्टिविटी सही नहीं है।
Hindi News / Special / रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : वनोपज आधारित औषधियों से जुड़ी कंपनियों को कॉन्क्लेव में बुलाया जाए