स्वास्थ व्यवस्थाओं से जुड़ी लापरवाहियों को लेकर हमेशा विवादों में बने रहने वाला कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। लेकिन, इस बार खड़ा हुआ विवाद बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि, अस्पताल की सफाई कार्य के लिए नौकरी मांगने आई नाबालिग आदिवासी किशोरी को सफाई व्यवस्था देखने वाले सुपरवाइजर राज यादव ने नौकरी देने के नाम पर अपने कक्ष में बुलाया। यहां उसने पहले तो किशोरी से शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली। यहां नाबालिग के दस्तावेज देखने के बाद आरोपी ने उसे नौकरी देने का वादा किया, पर उसी के साथ एक शर्त भी रख दी।
यह भी पढ़ें- महाकाल के दरबार में भक्त की पिटाई, सुरक्षाकर्मी घसीटते हुए ले गए थाने, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आरोप है कि, सुपरवाइजर राज यादव ने इसके बाद लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। किशोरी ने जब इसपर एतराज जताया तो आरोपी उसे हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा। इसपर किशोरी ने साहस दिखाते हुए आरोपी को धक्का दिया और कक्ष से भागकर बाहर आ गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजर की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो अस्पताल में कार्यरत अन्य कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह सुपरवाइजर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘लाड़ली बहना’ योजना पर कमलनाथ का हमला, बोले- ‘पैसे देकर पाप धोने का ढोंग कर रही सरकार’
जांच के बाद होगी कारर्वाई- सिविल सर्जन
वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद मीडिया द्वारा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। फिलहाल, प्रबंधन स्तर पर उसकी जांच शुरु कर दी है। जांच के आधार पर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।