scriptइस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें | haunted hospital Painful voices start by ghosts at night | Patrika News
शाहडोल

इस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें

डर के चलते पिछले तीन महीनों से खाली पड़ा है NRC केंद्र। महिलाओं का दावा- रात में आती हैं डरावनी आवाजें।

शाहडोलMay 27, 2023 / 06:27 pm

Faiz

News

इस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें

एक तरफ भारत जहां अपने वैज्ञानिक आयामों का लोहा मनवाते हुए विश्वभर में तेजी से उभर रहा है तो वहीं, इसी भारत देश में ऐसे भी लोग हैं, जो अब भी भूतों के डर में जी रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन भारत के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश राज्य के शहडोल जिले के ब्यौहारी में इन दिनों कई लोग भूतों के खौफ में जी रहे हैं। लोगों को भूतों के साए का खौफ कहीं और नहीं, बल्कि ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में होने का दावा किया जा रहा है। आलम ये है कि, लोगों पर भूतों का इतना खौफ है कि, मारे डर के वो पिछले तीन महीनों से सिविल अस्पताल में इलाज कराने तक नहीं जा रहे हैं। इसी के चलते NRC केंद्र करीब 3 माह से खाली पड़ा है।


यहां आने वाले मरीजों का ही नहीं, बल्कि अस्पताल के स्टाफ तक का दावा है कि, यहां से रात के समय तरह – तरह की डरावनी आवाजें आती हैं। फिलहाल, अब ये अफवाह है या किसी का मजाक, लेकिन हकीकत ये है कि कुपोषण की मार झेल रहे ब्यौहारी क्षेत्र में इलाज कराने के लिए पिछले तीन माह से कोई बच्चा यहां भर्ती नहीं हुआ है। यानी इसका सीधा असर क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के लाल का साउथ अफ्रीका में कमाल : कुलदीप ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर, CM ने दी बधाई


महिलाओं का दावा आते हैं भूत- प्रभारी

News

मामले को लेकर एनआरसी प्रभारी का कहना है कि, कुपोषण का शिकार बच्चों की माएं ये दावा करती हैं कि, यहां भूत आते हैं। तरह-तरह की डरावनी आवाजें रात के समय अस्पताल में गूंजती हैं। इसलिए बीते करीब 3 महीनों से NRC पूरी तरह से खाली पड़ा है। एनआरसी प्रभारी ने ये भी कहा कि, कुछ महिलाएं तो ये तक कहती हैं कि, रात के समय कोई नाम लेकर उन्हें आवाज देता है तो कभी दरवाजा खटखटाता है, तो कोई परिसर में चलता हुआ मेहसूस होता है। उनका कहना है कि, यहां लगातार बढ़ रही लोगों की दहशत को देखते हुए एनआरसी को अन्य किसी स्थान पर शिफ्ट करवाना चाहिए। उन्काहोंने ये भी कहा कि, कई बार वो इस समस्या को लेकर शिकायत भी कर चुकी हैं, लेकिन अबतक उनकी सुनवाई नहीं हुई है।


देवी देवताओं के पोस्टरों से पटी अस्पताल की दीवारें

News

यहां आने वाले मरीजों में लगातार बढ़ते जा रहे डर के कारण अस्पताल प्रबंधन की ओर से हर दीवार पर दुर्गा, शिव, हनुमान की प्रतिमाएं तक लगवा दी हैं। ताकि, लोगों के मन से भूत प्रेत का खौफ कम किया जा सके। कई बार मजबूरी में यहां आने वाले लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी करते दिखाई देते हैं।


इस समस्या से तो नहीं, भूतिया कनेक्शन

News

दरअसल, ब्यौहारी सिविल अस्पताल के अंदर एनआरसी से पोस्टमार्टम रूम लगा हुआ है। यहां आए दिन पोस्टमार्टम होता है, जिससे एनआरसी केंद्र में लगातार बदबू बनी रहती है। क्योंकि, पोस्टमार्टम रूम और एनआरसी केंद्र की खिड़की और दीवार एक ही हैं। शायद ये वजह हो कि, यहां आने वाली महिलाएं पीएम रूम में रखे शव देखकर भयभीत हो जाती हों। संभावना है कि, इसी कारण उन्हें आसपास भूतिया गतिविधि होने का वहम होता है।


क्या कहते हैं जिम्मेदार ?

 

News

मामले को लेकर मीडिया ने जब सिविल अस्पताल सीएमएचओ आरएस पांडे से सवाल किया तो उन्होंने सिरे से इस बात को नकार दिया और कहा कि, ऐसा नहीं है। कोई काम नहीं करना चाहते इसलिए इस तरह की अफवाहें फैलाने में जुटे हुए हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने जांच कराने की बात कही है। लेकिन, उन्होंने किसी तरह के भूत प्रेत की बात को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।


इलाके की बड़ी चुनौती कुपोषण

News

मध्य प्रदेश के अलग – अलग इलाकों को तो छोड़िये अगर सिर्फ ब्यौहारी ब्लॉक में ही कुपोषण की बात करें तो यहां इससे शिकार बच्चों की संख्या 1751 है। लेकिन, पिछले 3 महीनों से एनआरसी में इलाज के लिए एक भी बच्चा नहीं पहुंचा है। भूतिया अफवाहों पर तो यहां चर्चाएं लगातार आम हैं, लेकिन इस बात की मॉनीटरिंग कोई अधिकारी नहीं कर रहा कि, आखिर इतने समय से जिन कुपोषित बच्चों को इलाज नहीं मिल पा रहा, उनका क्या हो रहा होगा ? उनके लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ? सवाल ये भी है कि, अगर कोई जिम्मेदार तीन माह के भीतर भी इस बात पर गंभीर नहीं हुआ है तो कहीं ये केंद्र सिर्फ दिखावे के लिए तो नहीं खोला गया ?

//?feature=oembed

Hindi News / Shahdol / इस अस्पताल में हैं भूतों का साया! रात होते ही आने लगती हैं दर्द भरी आवाजें

ट्रेंडिंग वीडियो