scriptटू व्हीलर से ले जा रहे थे गांजा, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
शाहडोल

टू व्हीलर से ले जा रहे थे गांजा, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

2 लाख 58 हजार का 23 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त, ब्यौहारी पुलिस ने की कार्रवाई

शाहडोलJan 09, 2025 / 11:53 am

Kamlesh Rajak

2 लाख 58 हजार का 23 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त, ब्यौहारी पुलिस ने की कार्रवाई
शहडोल. शहडोल से ब्यौहारी की तरफ स्कूटी से गांजा की खेप ले जा रहे तीन आरोपियों को ब्यौहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी तादाद में मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। ब्यौहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहडोल से ब्यौहारी की तरफ स्कूटी से तीन लोग गांजा की खेप लेकर आ रहे हैं। आरोपियों के पास ट्राली बैग है उसी में गांजा रखा हुआ है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी ने 10 सदस्यीय टीम गठित कर नाकाबंदी के लिए रवाना किया।
पुलिस टीम ने शहडोल रीवा मार्ग में रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास वार्ड क्र. 9 न्यू बरौंधा पहुंचकर नाकेबंदी की। इसी दौरान शहडोल तरफ से स्कूटी क्रमांक एमपी 18- 3174 में दो पुरुष एवं एक महिला आते दिखे। स्कूटी में पीछे सवार महिला व पुरुष के हाथ में एक-एक ट्राली बैग था। स्कूटी को रोककर पुलिस ने पूछताछ की। चालक ने अपना नाम यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा, पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा महिला ने अपना नाम राजकुमारी पटेल पति सुनील पटेल 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी बताया। तलाशी लिए जाने पर दोनो ट्राली बैगों मे कुल 23 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 58 हजार रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
संदेह न हो इसलिए महिला को शामिल किया
कार्रवाई के दौरान आरोपी यशवंत पटेल ने अपने पिता का नाम रामकिशोर बताया था, विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपी के पिता का नाम रामजस पटेल है। पिता का नाम गलत बताए जाने पर आरोपी यशवंत पटेल के विरुद्ध धारा बढ़ाई गई है। इस घटना के पर्दाफाश होने पर तस्करी का एक नया पैटर्न सामने आया है। पुलिस को संदेह न हो इसलिए आरोपियों ने अपने साथ महिला को भी शामिल किया था। ब्यौहारी पुलिस ने एक माह के अंदर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Hindi News / Shahdol / टू व्हीलर से ले जा रहे थे गांजा, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो