शाहडोल

डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूटी, सडक़ पर भर गया पानी, जलापूर्ति रही प्रभावित

बुढ़ार चौक में देर रात गैस पाइप लाइन बिछाने खुदाई के दौरान घटी घटना

शाहडोलDec 21, 2024 / 12:14 pm

Ramashankar mishra

डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूटी, सडक़ पर भर गया पानी, जलापूर्ति रही प्रभावित
बुढ़ार चौक में देर रात गैस पाइप लाइन बिछाने खुदाई के दौरान घटी घटना
शहडोल. नगर के बुढ़ार चौक स्थित पानी टंकी से बिछाई गई डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूट जाने की वजह से शुक्रवार को आस-पास के क्षेत्र में समुचित जलापूर्ति नहीं हो पाई। वहीं पाइप लाइन फूटने की वजह से चौराहे में चारो तरफ पानी भर गया। पाइप लाइन फूटने की सूचना के बाद सप्लाई बंद कर पाइप लाइन में सुधार कार्य प्रारंभ कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक से दो दिन का समय लग सकेगा। जलापूर्ति के लिए नगर पालिका जनरल सप्लाई की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बुढ़ार चौक में गैस पाइप लाइन बिछाने खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूट गई, जिसके चलते पूरा पानी सडक़ पर भर गया। जानकारी होने पर नगर पालिका ने पाइप लाइन सुधार का कार्य प्रारंभ कराया है। जल प्रभारी शरद द्विवेदी ने बताया कि गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी से पूर्व में ही लगभग 7 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करा ली गई थी। इसमें जो भी नुकसान हुआ होगा सिक्योरिटी मनी से कटौती किया जाएगा। पाइप लाइन फूटने की वजह से बुढ़ार चौक के आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रही है। पाइप लाइन में सुधार कार्य किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shahdol / डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूटी, सडक़ पर भर गया पानी, जलापूर्ति रही प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.