शाहडोल

वितरित किए गर्म कपड़े, स्वच्छता व जल संरक्षण की दिलाई शपथ

बाणगंगा मेला मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

शाहडोलJan 21, 2025 / 11:58 am

Kamlesh Rajak

बाणगंगा मेला मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
शहडोल. आनंद उत्सव के तहत सोमवार को बाणगंगा मेला मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मेला मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम एवं नेकी की दीवार के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरण किया गया। साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका ने बाणगंगा मेला मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पालिका की स्वच्छता टीम व मेले में मौजूद जन सामान्य की मदद से मेला परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। दुकान संचालकों को इधर उधर कचरा न फेंकने समझाइश दी गई। नेकी की दीवार के तहत मेले में जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े एवं शाल प्रदान किए गए। मानस भवन में आरआरआर केंद्र नेकी की दीवार संचालित है, जहां पर लोगों द्वारा कपड़े, किताबें, खिलौने, जूते चप्पल एवं अन्य सामान दिए जाते हैं। जरूरतमंद लोगों को निकाय द्वारा नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं। कार्यक्रम में एनयूएलएम योजना अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों एवं फेडरेशन का विशेष योगदान रहा। बाणगंगा क्षेत्र लेवल फेडरेशन, कोनी एरिया लेवल फेडरेशन, संरचना महिला मण्डल से महिलाओं ने लगभग 200 सामान्य एवं ऊनी कपड़े नेकी की दीवार में प्रदान किए। आनंद उत्सव सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिका उपयंत्री सुखेंद्र सिंह तोमर, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल महोबिया, सिटी मैनेजर सत्यकाम मिश्रा, एनयूएलएम टीम से अभय श्रीवास्तव, अनुराग गुप्ता, उत्तम बर्मन, संजय दाहिया, अभिषेक वर्मा एवं बाणगंगा एरिया लेवल फेडरेशन से अर्चना सराफ, रेखा तिवारी, रानी एवं जन समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Shahdol / वितरित किए गर्म कपड़े, स्वच्छता व जल संरक्षण की दिलाई शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.