scriptब्लू व्हेल: अब टीचर्स पेरेंट्स को बताएंगे कैसे सुरक्षित रहेगा लाडला | Blue whale: Now teachers will teach to parents how safe her child | Patrika News
शाहडोल

ब्लू व्हेल: अब टीचर्स पेरेंट्स को बताएंगे कैसे सुरक्षित रहेगा लाडला

संचालनालय ने स्कूलों में भेजा पत्र, बच्चों की गतिविधियों पर रहेगी नजर

शाहडोलAug 19, 2017 / 06:08 pm

shubham singh

blue whale game

blue whale game

शहडोल। बच्चों के लिए लगातार जानलेवा साबित होने वाले ब्लू व्हेल चैलेंस गेम को लेकर अब शिक्षा विभाग की भी पैनी नजर बच्चों पर रहेगी। बच्चों के लिए जानलेवा बनने वाले ब्लू व्हेल चैलेंस गेम को लेकर सरकार के प्रतिबंध के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय ने भी गंभीरता दिखाई है। अब स्कूलों में जहां शिक्षकों की एक ओर बच्चों की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों की भी बैठक लेकर ब्लू ब्हेल चैलेंस गेम को लेकर अलर्ट किया जाएगा। अभिभावकों को दुष्परिणाम बताते हुए लाडले को इस गेम से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त स्कूलों के प्राचार्यो को फरमान भेजा है। जिसमें कहा है कि कथित ब्लू व्हेल गेम से १३० से अधिक बच्चों ने खुदकुशी की है। इससे बचने के लिए स्कूलों में बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखनी होगी। यदि बच्चों के मोबाइल में यह गेम हैं तो उन्हे हटाना सुनिश्चित करे। इसके ाथ ही पालक संघ की बैठक में बच्चों के अभिभावकों को भी इस गेम के दुष्परिणों के बारे में बतानाहोगा।
यह है ब्लू व्हेल गेम चैलेंज
ब्लू व्हेल गेम चैलेंज में एक एडमिन होता है। यह एडमिन बचों को हाथ काटने से लेकर कई खतरनाक चीजों को करने के लिए उत्प्रेरित करता है। अंतिम ५०वें दिन तक खेलने वाले को खुदकुशी करनी होती है। इतना ही नहीं बीच बीच में खतरनाक खेलों के बाद ख्सेल्फी भी अपलोड करने कहा जाता है। बीच में यदि बच्चा गेम छोडऩा चाहता है तो छोडऩे नहीं दिया जाता है। अब तक इस गेम एक डेढ़ सैकड़ा से अधिक बच्चों ने खुदकुशी कर ली है।
नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूलों में बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पालक संघ की बैठक में भी अभिभावकों को दुष्परिणाम बताकर जागरूक किया जाएगा।
नीरज दुबे, आयुक्त
लोक शिक्षण मप्र

Hindi News / Shahdol / ब्लू व्हेल: अब टीचर्स पेरेंट्स को बताएंगे कैसे सुरक्षित रहेगा लाडला

ट्रेंडिंग वीडियो