सेक्स रैकेट में पकड़ाए भाजपा नेता
बता दें कि 16 मई को शहडोल शहर के दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापा मारते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से 26 युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। इनमें भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश गौतम और भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी भी शामिल थे। पुलिस ने सेक्स रैकेट में पकड़ाए सभी युवक-युवतियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। तभी से दोनों नेता जेल में हैं।
LIVE VIDEO : स्पा सेंटर पर छापा, पुलिस को देखते ही कपड़ा ढांककर भागते दिखे लड़के-लड़कियां
बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
सेक्स रैकेट में भाजपा नेता राजेश गौतम और आकाश तिवारी के पकड़े जाने पर स्थानीय स्तर पर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया हुआ था। सोशल मीडिया पर भी आकाश तिवारी व राजेश गौतम की बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही थीं जिससे कहीं न कहीं पार्टी की छवि खराब हो रही थी। जिसे देखते हुए शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा ने दोनों नेताओं आकाश तिवारी व राजेश गौतम को अनुशासन हीनता और गरिमा के प्रतिकूल आचरण न करने के कारण पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई करते हुए लेटर जारी किया है।
देखें वीडियो- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश