शाहडोल

बांधवागढ़ टाइगर रिजर्व : मगधी में 25 हेक्टेयर में बाड़ा तैयार, कल्लवाह में 20 एकड़ में बनाने की तैयारी

चार टाइगर रिजर्व की टीम की निगरानी में बांधवगढ़ आएंगे 50 बायसन

शाहडोलJan 19, 2025 / 12:06 pm

Kamlesh Rajak

चार टाइगर रिजर्व की टीम की निगरानी में बांधवगढ़ आएंगे 50 बायसन
शहडोल. बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व में बायसन की हेल्दी पॉपुलेशन बढ़ाने 50 बायसन लाने की तैयारी है। यह बायसन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विशेष टीम की निगरानी में लाए जाएंगे और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रखकर कुछ दिन निगरानी के बाद छोंड़े जाएंगे। इसके लिए पार्क प्रबंधन सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा है। इसके पूर्व बांधगवढ़ में वर्ष 2011-12 में कान्हा टाइगर रिजर्व से 50 बायसन आए थे, जिनकी संख्या बढकऱ 160 के करीब पहुंच गई है। बायसन प्रोजेक्ट-2 के तहत इन्हें जनवरी माह में ही लाया जाना था, लेकिन अब इन्हे 18-28 फरवरी के बीच लाया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रबंधन बाड़ा निर्माण, वाहनों की अनुमति, टीम रिहर्सल सहित अन्य आवश्यक तैयारियों में जुटा है।
45 हेक्टेयर में बाड़े की आवश्यकता
पार्क प्रबंधन की माने तो सतपुड़ा से आने वाले बायसनों को 30 दिनो तक विशेष निगरानी मे ंरखा जाना है। इसके लिए लगभग 45 हेक्टेयर में बाड़े की आवश्यकता होगी। पार्क प्रबंधन के पास मगधी रेंज में लगभग 25 एकड़ में बाड़ा तैयार है। इसके अलावा कल्लवाह रेंज में लगभग 20 एकड़ में बाड़ा बनाने तैयारी चल रही है। सतपुड़ा से लाने के बाद बायसनों को यहीं रखा जाएगा, कुछ दिन तक देखभाल के बाद इन्हे छोंड़ा जाएगा। पार्क प्रबंधन की माने तो इनकी निगरानी के लिए कुछ बायसनों को कालर आइडी भी लगाई जाएगी, जिससे कि इनकी लोकेशन मिलती रहे और पार्क प्रबंधन इन पर नजर रख सके।
वाहनोंं केे लिए भेजा प्रपोजल
बायसनों को दो ट्रकों से बांधवगढ़ लाया जाएगा। इसकी अनुमति के लिए पार्क प्रबंधन ने शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक के लिए अनुमति पार्क प्रबंधन को मिल गई है। दूसरे के लिए प्रस्ताव भेजा गया है उसका लाइसेंस भी प्रबंधन को शीघ्र मिल जाएगा।
110 से अधिक अधिकारी कर्मचारी रहेंगे मौजूद
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बायसनों को लाने के लिए टीम तैयार की जा रही है। इस टीम में कान्हा, पेंच, सतपुड़ा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 110 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को शामिल किय जाएगा। इनमें एफडी, डीडी, वेटनरी स्टॉफ, एसडीओ, रेंजर, रेस्क्यू टीम के साथ वाहन चालक, सहायक व मैदान अमला मौजूद रहेगा। टीम तैयार कर पहले रिहर्सल किया जाएगा। इसके बाद बायसनों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जाएगा।
इनका कहना
सतपुड़ा से 50 बायसन बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व लाना है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर भेजी थी, 18-28 फरवरी के बीच इन्हें लाने की अनुमति मिली है। टीम बनाने के साथ ही वाहनों के लाइसेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।
पीके वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Hindi News / Shahdol / बांधवागढ़ टाइगर रिजर्व : मगधी में 25 हेक्टेयर में बाड़ा तैयार, कल्लवाह में 20 एकड़ में बनाने की तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.