scriptसावधान! रिहायशी इलाके में घूम रहा खूंखार भालू, दो भाईयों पर कर चुका हमला, वीडियो वायरल | Attention Dreaded bear roaming in residential area attack two brothers video goes viral | Patrika News
शाहडोल

सावधान! रिहायशी इलाके में घूम रहा खूंखार भालू, दो भाईयों पर कर चुका हमला, वीडियो वायरल

ग्रामीण क्षेत्र के आसपास भालू की सक्रीयता से ग्रामीणो में दहशत माहौल है। हालही में दो भाईयों पर हमला भी कर चुका है।

शाहडोलFeb 15, 2024 / 09:50 pm

Faiz

news

सावधान! रिहायशी इलाके में घूम रहा खूंखार भालू, दो भाईयों पर कर चुका हमला, वीडियो वायरल

वैसे तो मध्य प्रदेश को टाइगर, तेंदुआ, गिद्ध, घड़ियाल और चीता स्टेट के नाम से मशहूर है। ऐसे में यहां जंगली जानवरों की सक्रीयता आए दिन जंगलों को छोड़ रिहायशी क्षेत्रों में देखने को मिलती रहती है। बात करें सूबे के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल की यहां बड़ा इलाका जंगलों से घिरा हुआ है। यही कारण है कि प्रदेश में सबसे अधिक इसी जिले के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर आ जाते हैं। इसी कड़ी में यहां एक भालू गांव की सड़क पर चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, गांव में भालू की मौजूदगी को लेकर यहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


बताया जा रहा है कि ये वीडियो, जिले के अंतर्गत आने वाले जैतपुर वन परिक्षेत्र के बरमनिया गांव का है। भालू को सड़क पर घूमता देख किसी राहगीर ने उसके कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- बच्चों में तेजी से फैल रहा जानलेवा जापानी बुखार, पैरेंट्स के लिए सरकार की अहम सलाह


यहां बड़ी तादाद में पाए जाते हैं भालू

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sr3j8

बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध भालू पिछले कई दिनों से गांव के आसपास विचरण कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही भालू ने दो भाइयों पर हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया था। बता दें कि जिले के जैतपुर इलाके में बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं जो आए दिन जंगलों से सटे गांवों-सड़कों में घूमते नजर आते हैं। जैतपुर वन परिक्षेत्र में हाथी के साथ-साथ अब भालुओं का भी आतंक।

//?feature=oembed

Hindi News / Shahdol / सावधान! रिहायशी इलाके में घूम रहा खूंखार भालू, दो भाईयों पर कर चुका हमला, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो