बता दें कि जिले के धनोरा में सोमवार को भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंडला लोकसभा प्रत्याशी ओंमकार सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। लेकिन उनके आने से पहले ही कांग्रेस के जिम्मेदारों की ये बड़ी लापरवाही उजागर हो गई। बता दें कि चुनावों की घोषणा के बाद एमपी में राहुल गांधी का ये पहला दौरा है। पहले चरण के चुनाव एमपी में 19 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इन चुनावों में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। जिन पर बीजेपी से पीएम मोदी और कांग्रेस से राहुल गांधी ने लोक सभा चुनावों के प्रचार का आगाज किया है।
जानकारी के अनुसार आयोजन स्थल के मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाए जा रहे थे उसमें एक बड़ी चूक सामने आई है। मुख्य मंच पर रविवार को जो पोस्टर लगाए गए उसमें कांग्रेस नेताओं के बीच भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी चमक रही थी।
इसकी वीडियो वायरल होते ही खबर कांग्रेस तक पहुंच गई। कांग्रेस नेता हरकत में आए और तुरन्त पोस्टर नीचे उतारा गया। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर को काटकर केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश (Rajneesh) की फोटो पोस्टर पर चिपका दी गई।