सरकारी दफ्तरों पर बिजली बिल का दो करोड़ रुपए बकाया
बकाया राशि वसूलने विद्युत विभाग कर रहा कार्रवाई
सरकारी विभागों पर बिजली बिल का दो करोड़ रुपए बकाया
सिवनी. मार्च महीने में विद्युत विभाग बिजली बिलों के बकाया की वसूली के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। बकायादारों में न सिर्फ घरेलू और व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ता, बल्कि शासकीय कार्यालयों पर भी बड़ी राशि का बिजली बिल बकाया है। जिसको वसूलने विद्युत कर्मी कार्रवाई कर रहे हैं। जिले के सिवनी वृत अंतर्गत सिवनी व लखनादौन संभाग में घरेलू, व्यवसायिक, कृषि विद्युत कनेक्शन व शासकीय कार्यालयों के बकाया बिजली बिलों को वसूलने में विद्युत वितरण केन्द्र की टीम लगी हैं।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड अंतर्गत सिवनी संभाग के कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा) सुभाष राय ने बताया कि सिवनी संभाग में 2.40 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। जिसमें कृषि पम्प के 42000 उपभोक्ता हैं। कृषि पम्प उपभोक्ताओं को माह सितम्बर में छह माही बिजली बिल प्राप्त होता है। उसका भुगतान किसान शत-प्रतिशत कर रहे हैं। इस संभाग में गैर कृषि उपभोक्ता 1.83 लाख हैं, जिसमें से मार्च 2024 में 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बिजली बिलों का भुगतान कर दिया है। विद्युत विभाग ने इस माह शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि की वसूली के निर्देश के साथ जबलपुर मुख्यालय से सिवनी संभाग को 11.51 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 28 मार्च तक 94 प्रतिशत वसूली हो चुकी है।
कार्यपालन अभियंता राय ने बताया कि शासकीय विभागों पर 8 करोड़ रुपए की राशि लम्बित है, जो कि भोपाल से ग्लोबल फंड एवं डायरेक्ट कम्पनी के खाते में 5 से 6 करोड़ रुपए आ चुकी है। शेष दो करोड़ से ज्यादा की रकम वसूलने के लिए जिले के शासकीय विभाग प्रमुखों को अवगत कराते हुए राशि जमा कराने को कहा गया है। शीघ्र राशि जमा नहीं होने की स्थिति में विभाग के निर्देश अनुसार कार्रवाई होगी।
बताया कि माह मार्च 2024 में लक्ष्य रखा गया था कि प्रत्येक उपभोक्ता से बिजली बिलों का भुगतान कराया जाए, जिसके लिए सभी लाइन कर्मचारियों को एक-एक गांव से वसूली की जिम्मेदारी दी गई थी व मोबाइल से भी संपर्क किया गया था। मोबाइल से संपर्क होने के बाद गांव में मुनादी व शिविर लगाकर वसूली की जा रही है, जिससे कि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
बताया कि सिवनी संभाग में 14 करोड़ रुपए की बकाया राशि है, जिसे शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ-साथ बंद व खराब मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया था, जिससे कंपनी की राजस्व की क्षति न हो। मार्च माह में शत-प्रतिशत थ्री-फेस बन्द खराब मीटर बदल दिए गए हैं। सभी थ्री-फेस मीटर के मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर एवं ई-मेल सिस्टम में अपडेट कराए जा रहे हैं, जिससे कि उपभोक्ता का मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर एवं ईमेल के माध्यम से बिल प्राप्त हो सके।
उपभोक्ताओं से कहा है कि अपने मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर एवं ई-मेल अपडेट करने के लिए उपलब्ध कराए जा रहे लिंक का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कि आपको बिल मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर एवं ई-मेल से प्राप्त हो सके। सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें ताकि लाइन विच्छेदन की कार्यवाही से बच सकें।
Hindi News / Seoni / सरकारी दफ्तरों पर बिजली बिल का दो करोड़ रुपए बकाया