विश्वविद्यालय का परीक्षा शेड्यूल एक वर्ष पहले तक काफी लडखड़़ा गया था। परीक्षाएं छह से सात माह की देरी से आयोजित हो रही थी। वहीं रिजल्ट भी देरी से जारी किए जा रहे थे। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रथम वर्ष की परीक्षा एवं परिणाम निर्धारित समय से लगभग 10 माह एवं सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 3 से 4 माह पिछड़ गई थी।
सिवनी जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा समय पर न होने की वजह से परेशान थे। वहीं रिजल्ट में भी काफी त्रुटि आ रही थी। हालांकि अब सबकुछ व्यवस्थित होने से विद्यार्थियों की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है।
उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय समय पर आयोजन कर रहा है। विद्यार्थियों को अब कोई परेशानी नहीं है।
डॉ. धनाराम उइके, परीक्षा नियंत्रक, आरएसएस विवि