scriptबढ़ रही रेल सुविधाएं, स्थानीय रोजगार में भी मिलेगा फायदा | Patrika News
सिवनी

बढ़ रही रेल सुविधाएं, स्थानीय रोजगार में भी मिलेगा फायदा

– अमृत भारत स्टेशन सिवनी में किए जा रहे हैं कई अहम काम

सिवनीNov 19, 2024 / 05:46 pm

sunil vanderwar

अमृत भारत स्टेशन सिवनी हो रहा तैयार भवन।

अमृत भारत स्टेशन सिवनी हो रहा तैयार भवन।

सिवनी. जिले में रेल यातायात के बढऩे और सुविधाओं की बेहतरी से रोजगार, उद्योग-धंधे की कमी दूर होने, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी वैसे-वैसे रोजगार और व्यवसाय में भी इजाफा होगा। ये सब संभव हो पा रहा है, रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत। सिवनी स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के साथ ही रोजगार बढ़ाने के भी प्रयास हैं।
सिवनी रेलवे स्टेशन
सिवनी रेलवे स्टेशन

वर्तमान में सिवनी स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल, जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज, स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन का रूप देते हुए प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं आदि कार्य प्रगति पर हैं। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप को तैयार किया जा रहा है। इससे यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ-साथ रोजगार बढऩे की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प जारी है। जहां दो पहिये एवं चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई जा रही है। पार्किंग को व्यवस्थित कर उसे स्टेशन आने वाले लोगों और यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित किया जा रहा है। यह सुविधा यात्रियों को उनकी गाडयि़ों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पार्क करने में मदद करेगी। यह पार्किंग सुविधा यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिसमें पर्याप्त स्थान है। पार्किंग स्थल पर स्वच्छता के साथ ही व्यवस्थित प्रवेश और निकासी व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष पार्किंग स्थान उपलब्ध हैं, जिससे उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी। पार्किंग क्षेत्र में 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा गार्ड और समुचित प्रकाश एवं वाहनों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों को दिए जाने वाली सुविधाओं में विस्तार करते हुए स्टेशनों के पार्किंग स्टैंड पर दिव्यांयगजनों के लिए अलग पार्किंग स्थान चिन्हित किया जा रहा है, ताकि वे अपना वाहन बिना किसी दिक्कत के असानी से पार्क कर सकें। कई बार स्टेशन परिसर पर उपलब्ध पार्किंग स्टैंड में जगह के अभाव में दिव्यांग यात्रियों को अपने वाहन पार्क करने में असुविधा होती है, इसे ध्यान में रखे हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उन्हें विशेष पार्किंग सुविधा उपलब्ध किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं एवं बढ़ते यातायात की मांग के लिए इन विकास कार्यों का होना आवश्यक है तथा भविष्य में भी उन्नत और आधुनिक यात्री सुविधा के कार्य जारी रहेंगे, जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतीक स्टेशनों पर जारी पुनर्विकास के कार्य हैं। स्टेशनों पर उपलब्ध पार्किंग स्टैंड ठेके पर दिए जाएंगे एवं ठेकेदारों को नियम अनुसार पार्किंग किराया लेने, अवैध वसूली रोकने तथा यात्रियों को मधुर व्यवहार के साथ हरसंभव मदद करना होगा।

वर्तमान में सिवनी में तीन लिफ्ट का किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों, बीमारों और दिव्यांगजनों की आसान आवाजाही, प्लेटफार्मों तक सुगम पहुंच और आवाजाही में आसानी के लिए इस योजना के अंतर्गत लिफ्ट एवं एस्केलेटर प्रदान किए जा रहे हैं और इस कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेल निरंतर ही बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुविधा तथा रेल विकास अधोसंरचना का कार्य भी तेजी से चल रहा है। बढ़ती रेल कनेक्टिविटी स्थानीय लोगों के आर्थिक व सामाजिक विकास में काफी लाभ देने वाली है।

Hindi News / Seoni / बढ़ रही रेल सुविधाएं, स्थानीय रोजगार में भी मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो