scriptपैदल नदी पार कर स्कूल जा रहे विद्यार्थी | Patrika News
सिवनी

पैदल नदी पार कर स्कूल जा रहे विद्यार्थी

भीमगढ़ में पुल का धीमा निर्माण, वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बना

सिवनीNov 06, 2024 / 05:12 pm

sunil vanderwar

वैनगंगा नदी को पार करते स्कूली विद्यार्थी।

वैनगंगा नदी को पार करते स्कूली विद्यार्थी।

सिवनी/भीमगढ़. विकासखंड छपारा के ग्राम भीमगढ़ में वैनगंगा नदी के बहे पुल के स्थान पर वर्षाकाल के बाद भी वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों, विद्यार्थियों को नदी के बहते पानी से गुजरना पड़ रहा है।
भीमगढ क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्राम ऐसे हंै, जहां के रहवासियों का भीमगढ़ से होकर राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़े छपारा की ओर आना-जाना होता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षाकाल के बाद हर वर्ष वैनगंगा नदी का जल स्तर कम होने पर क्षेत्रवासियों के सहयोग से वैनगंगा नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनाते हैं। लेकिन संजय सरोवर बांध से पानी छोडऩे पर मार्ग बह जाता है। ऐसे में लोगों को छपारा पहुंचने के लिए खापा की ओर से घूमकर जाने में 12 किमी की जगह 22 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।

जोखिम उठा करते हैं नदी पार
भीमगढ़ से वैनगंगा नदी पार करते रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे और वाहर चालक देखे जा सकते हैं। नदी में पानी होने पर कई बार बच्चे गिर जाते हैं, तो वहीं वाहन चालक भी पथरीले रास्ते को पार करने में गिरकर घायल हो चुके हैं। पूर्व में यहां एम्बूलेंस भी फंसने के कारण समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाने जैसी समस्या का सामना ग्रामीण कर चुके हैं। छपारा की ओर से आने वाले शिक्षक लम्बी दूरी होने से समय पर नही आ पाते। ग्रामीणों ने कहा कि कई जनप्रतिनिधि, अधिकारियों का आना-जाना भीमगढ से होता है, लेकिन भीमगढ ग्राम के किनारे वैनगंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने और वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने कलेक्टर संस्कृति जैन से इस ओर ध्यान देने की उम्मीद जताई है।

Hindi News / Seoni / पैदल नदी पार कर स्कूल जा रहे विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो