scriptस्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हालत गंभीर | Stray dogs attacked a 5-year-old girl going to school, condition critical | Patrika News
सिवनी

स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हालत गंभीर

आदमखोर हो रहे आवारा कुत्ते…कुत्तों के झुंड ने बच्ची को बुरी तरह से नोंचा…

सिवनीJul 08, 2023 / 07:15 pm

Shailendra Sharma

seoni.jpg

सिवनी. सिवनी से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल जा रही एक 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है और उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची की चीख पुकार सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची की हालत देख उनके रोंगटे खड़े हो गए।

स्कूल जा रही बच्ची झपटा कुत्तों का झुंड
बच्ची पर कुत्तों के झुंड के हमले की ये दिलदहला देने वाली घटना सिवनी जिले की कुरई तहसील की है जहां शनिवार की सुबह 5 साल की मासूम बच्ची स्कूल जा रही थी। रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड बच्ची पर टूट पड़ा। कुत्तों के हमला करने और नोंचने से मासूम बुरी तरह से चीखी और उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह आवारा कुत्तों को बच्ची से दूर भगाया और खून से लथपथ बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

पेशाबकांड से दुखी होकर भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, कही बड़ी बात



seoni_2.jpg

बच्ची की हालत नाजुक
कुत्तों के हमले में घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सिवनी में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब तो शहर में घूमने वाले आवारा कुत्ते आदमखोर तक होते जा रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर जरुरी कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं।

देखें वीडियो- स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8md32v

Hindi News / Seoni / स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो