सिवनी

Railway: दो रेल मंडल में उलझा इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन, मध्य रेलवे कर चुका है इंकार

दोनों ट्रेनें चलती तो यात्रियों की परेशानी हो जाती दूर, ब्रिज बनने में अभी लगेगा समय

सिवनीSep 08, 2024 / 03:06 pm

ashish mishra


सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल एवं मध्य रेलवे नागपुर मंडल के बीच सामजस्य न बैठने की वजह से इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन लगभग छह माह होना मुश्किल है। ऐसे में जिन्होंने त्योहारों को देखते हुए इस ट्रेन में पूर्व से ही रिजर्वेशन करा रखा है वे यात्री परेशान होंगे। इसके अलावा यह ट्रेन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, भोमा, नैनपुर के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है। सुविधा न मिलने से उन्हें भी आवागमन करने में समस्या होगी। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में स्थित भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच रेल ब्रिज नंबर-94 में आई दरार की वजह से छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच चलने वाली अधिकतर ट्रेन या तो निरस्त कर दी गई है या फिर परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। पैसेंजर ट्रेनें भिमालगोंदी से इतवारी तक चल रही हैं। जबकि नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन छिंदवाड़ा से आमला होते हुए नागपुर तक परिवर्तित मार्ग से हो रहा है। बड़ी बात यह है कि बीते दिन रेलवे ने नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को आगामी तीन माह तक परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। जबकि इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के परिचालन में रूचि नहीं ली जा रही है। जबकि यह टे्रन भी छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, मैहर, सतना रीवा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश एवं बिहार में जाते हैं। सिवनी से जबलपुर जाने के लिए भी ट्रेन महत्वपूर्ण है। नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन स्थित रेलवे ब्रिज में दरार सम्बन्धी मरम्मत कार्य की वजह से रेलवे ने 6 सितंबर से तीन माह तक नागपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक-11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस वाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा होकर तथा 7 सितंबर से तीन माह तक शहडोल से प्रस्थान करने वाली(11202)शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया, लेकिन रीवा-इतवारी को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।
यह आ रही समस्या
दरअसल नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन मध्य रेलवे की है जबकि रीवा-इतवारी एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की है। आमला रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे में आता है। रेलवे से जुड़ें जानकारों का कहना है कि जो ट्रेन जिस मंडल की होती है वहां प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि यह गलत बात है। रेलवे को सभी ट्रेनों को एक समान प्राथमिकता देनी चाहिए।
आमला रेलवे स्टेशन ने प्लेटफॉर्म की बताई थी वजह
25 अगस्त को ब्रिज नंबर-94 में आई दरार की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस के साथ ही इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को भी इतवारी से आमला होते हुए छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर के रास्ते परिचालन का निर्णय लिया था। 26 अगस्त को रेलवे ने दोपहर में आदेश जारी किया और दोनों ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया, लेकिन आमला रेलवे ने इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को यह कहकर अपने यहां लेने से इंकार कर दिया कि प्लेटफॉर्म में जगह नहीं है। शाम होते-होते आदेश बदल गया और इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय अब तक बरकरार है। जबकि दोनों ही ट्रेन को चलाना जरूरी है।

Hindi News / Seoni / Railway: दो रेल मंडल में उलझा इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन, मध्य रेलवे कर चुका है इंकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.