सिवनी से जबलपुर एवं नागपुर की तरफ चंद ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। इसके बावजूद भी रेलवे नई ट्रेनों की सौगात देने की बजाए आए दिन ट्रेनों को निरस्त कर दे रही है। इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस सात सितंबर तक निरस्त है। जबकि रीवा-इतवारी(11756)एक्सप्रेस छह सितंबर तक निरस्त की गई है। यह ट्रेन ब्रिज में आई दरार की वजह से 25 अगस्त से ही प्रभावित हैं। वहीं शहडोल में रेलवे कार्यों के चलते नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त है।
रेलवे द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार से किया जाएगा। वहीं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार से होगा। यानी 6 अगस्त से सिवनीवासियों को नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी।
भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बिज बने रेलवे ब्रिज नंबर-94 में आई दरार की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। अभी भी ब्रिज बना नहीं है। ऐसे में छिंदवाड़ा से भिमालगोंदी तक ट्रेन अभी कुछ दिन तक नहीं चल सकती। रेलवे ने ब्रिज में आई दरार की वजह से कुछ दिन नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का वाया आमला, छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल तक परिचालन किया था। इसके बाद यह ट्रेन शहडोल में कार्यो के चलते 5 सितंबर तक निरस्त की गई है। अब अगर रेलवे 6 सितंबर से नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन करता है तो ट्रेन का रूट डायवर्ट करना होगा या फिर कैंसिल करना होगा। हालांकि रूट डायवर्ट होने से थोड़ी मुश्किल तो होगी लेकिन यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। वहीं अगर ट्रेन कैंसिल होगी तो काफी समस्या होगी।
सिवनी से काफी संख्या में लोग पैसेंजर एवं एक्सप्रेस टे्रन से छिंदवाड़ा होते हुए इतवारी तक जाते थे, लेकिन ब्रिज नंबर-94 में दरार के चलते 08266 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन, 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन, 08265 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर, 8119 नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन को कुछ दिन निरस्त करने के बाद इतवारी से भिमालगोंदी तक चलाई जा रही है। ऐसे में सिवनी के यात्रियों को छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद बस से इतवारी तक आवागमन करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।