सिवनी

POLICE: अब बस स्टैंड में भी होगी पुलिस की पेटिका, कर सकेंगे गुमनाम शिकायत

एसपी की पहल, ऑफिस में भी लगाई गई है पेटिका

सिवनीJan 23, 2025 / 01:31 pm

ashish mishra


सिवनी. पुलिस की छवि बेहतर से बेहतर बनाने के लिए एसपी सुनील मेहता ने अपनी पहल को एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। अब बस स्टैंड में भी शिकायत पेटिका लगाई जाएगी। जिसमें गुमनाम शिकायत पत्र डाला जा सकता है। दरअसल कुछ पुलिसकर्मी जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के बजाए उनके साथ बदसलूकी कर बैठते हैं। ऐसे में लोग पुलिस के पास जाने से कतराते हैं। शिकायत करने से परहेज करते हैं और इसी वजह से अपराधों में बढ़ोतरी होती है। इसे देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने अक्टूबर 2024 में पहल की। मुख्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक ऑफिस (अम्बेडकर प्रतिमा के पास) के बाहर एक शिकायत पेटिका लगवाई। इस पेटिका में कोई भी व्यक्ति अपराध या फिर पुलिस से संबंधित शिकायत पत्र के माध्यम से कर सकता है। पत्र में शिकायतकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं पता लिखने की जरूरत नहीं है। यानी इस शिकायत पेटिका में गुमनाम शिकायत की जा सकती है। इसका परिणाम यह रहा कि अब तक 9 शिकायत आ चुकी है। इसमें एक मामले में विभागीय जांच भी चल रही है। अब बस स्टैंड में भी शिकायत पेटिका लगने जा रही है।
इनका कहना है…
एसपी ऑफिस के बाद अब बस स्टैंड में भी शिकायत पेटिका लगाई जा रही है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपराध या फिर पुलिस से संबंधित गुमनाम शिकायत पत्र डाल सकता है।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / POLICE: अब बस स्टैंड में भी होगी पुलिस की पेटिका, कर सकेंगे गुमनाम शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.