scriptसरकारी जमीनों से हट रहे कब्जे, प्रशासन ने फसल पर चलाया ट्रेक्टर | Patrika News
सिवनी

सरकारी जमीनों से हट रहे कब्जे, प्रशासन ने फसल पर चलाया ट्रेक्टर

– 25 एकड़ जमीन पर कई वर्षों से हो रही थी खेती

सिवनीOct 13, 2024 / 05:32 pm

sunil vanderwar

चरनोई भूमि के कब्जे पर चलाया ट्रेक्टर।

चरनोई भूमि के कब्जे पर चलाया ट्रेक्टर।

सिवनी. जिले में ज्यादातर गांव के नजदीक की सरकारी जमीन को शासन ने वर्षों से मवेशियों के लिए चरनोई भूमि निर्धारित रखी है। लेकिन बहुत से गांव की चरनोई भूमि पर रसूखदार लोगों, किसानों ने मनमर्जी से कब्जा कर मकान, दुकान, खेती में उपयोग किया जा रहा है। ऐसे सभी कब्जों को हटाने कलेक्टर संस्कृति जैन ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कार्रवाई तेज हो गई है।

इसी के तहत घंसौर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिनैकी कला की चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है। काफी समय से यहां की चरनोई भूमि अतिक्रमण की चपेट में थी। यहां क्षेत्रीय लोगों ने तार लगाकर रबी और खरीफ सीजन की खेती कर फसलों को उगाकर खासा मुनाफा उठाया जा रहा था। कई जगह तो लोगों ने मकान भी बना लिए थे। स्थानीय लोगों ने चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की शिकायत प्रशासन से की थी। जिसके बाद गुरूवार को नायब तहसीलदार अरूण दुबे, पटवारी, सरपंच संतोष बैगा राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि चंडाल भाटा बिनैकी रोड के पास जमीन चरनोई भूमि के नाम से आवंटित है। उस जमीन पर क्षेत्र के किसानों ने बाढ़ को आगे बढाकर सैकड़ों एकड जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था। ग्रामीण और सरपंच की शिकायत पर अमले के सहयोग से भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। इस कार्रवाई से 25 एकड़ गौचर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में गोचर जमीन पर्याप्त मात्रा में है। परन्तु दिन पर दिन स्थानीय रहवासी व किसानों के अतिक्रमण बढ़ते जा रहे थे। जिससे ग्रामीणों को मवेशियों को चराने मेें समस्या से जुझना पड़ रहा है। सडक़ किनारे तक किसानों ने कब्जे कर जमीन पर फसल लगा कर अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे अतिक्रमण पर प्रशासन सभी जगह कार्रवाई कर रहा है।

Hindi News / Seoni / सरकारी जमीनों से हट रहे कब्जे, प्रशासन ने फसल पर चलाया ट्रेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो