गौरतलब है कि मवेशी हत्याकांड से जिले में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी। वहीं घटना के बाद तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन कलेक्टर क्षितिज सिंघल, एसपी राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। इतना ही नहीं कई पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया था। अब इस मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है।
इन पर हुई रासुका की कार्रवाई-
मवेशी हत्याकाण्ड के चर्चित मामले में अब तक 10 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई हैं। इनमें वाहिद पिता मजीद खान, शादाब पिता इसराइल खान, सना उर रहमान, इरफान पिता फैज मोहम्मद, संतोष पिता बृजलाल कवरेती, रामदास पिता महेंद्र उइके, अब्दुल करीम पिता अब्दुल हन्नान, रफीक पिता अहद खान, इसरार पिता मंजूर अहमद और निसार उर्फ कलंदर पिता हाजी बहाउद्दीन के नाम शामिल हैं।
मवेशी तस्करों पर पुलिस की नजर-
जिले में सामने आए मवेशी हत्याकाण्ड के बाद देश और प्रदेश भर में इस घटना की चर्चा रही। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। इस सम्बंध में नए कलेक्टर संस्कृति जैन व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने भी एसडीएम, एसडीओपी स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर गौकशी संबंधी प्रकरणों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि गोकशी की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का सत्यापन कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त क्षेत्र में पुख्ता कानून व्यवस्था बनाई जाए। गौकशी, अवैध गौ परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों एवं अवैध एवं गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र स्थित ढाबों का सतत निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए एवं अवैध गतिविधियों में शामिल ढाबा संचालकों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।