सिवनी

इस शहर में बंदरों का आतंक, दर्जनों लोगों पर कर चुका हमला, पकड़ने गई फॉरेस्ट टीम भी उल्टे पांव भागी, Video

Monkeys Terror : छपारा तहसील की सड़कों पर इन दिनों बंदरों ने आतंक है। बंदरों के आंतक से न सिर्फ आसपास के ग्रामीण, बल्कि सड़क पर चलने वाले भी त्रस्त आ चुके हैं।

सिवनीAug 05, 2024 / 11:06 am

Faiz

Monkeys Terror : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली छपारा तहसील की सड़कों पर इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आलम ये है कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों पर दहशत मंडरा रही है। बंदरों के आंतक से न सिर्फ आसपास के ग्रामीण, बल्कि सड़क पर चलने वाले लोग भी त्रस्त हो चुके हैं। बंदर सड़क से गुजरने वाले वाहन वारों पर भी हमला कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये बंदर अबतक दर्जनभर से अधिक लोगों हमला कर घायल कर चुके हैं। इनमें से कुछ तो गंभीर चोटिल हुए हैं।
बंदरों के आंतक से सड़क पर बाइक खड़ी करना तक मुश्किल हो गया है। सड़क पर चलने वालों पर बंदर हमला कर देता है।जो बाइक सड़क पर खड़ी रहती है उस पर जाकर बैठ जाता है। आज फिर बंदर के हमले से एक शख्स घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस शख्स को 9 टांके लगे हैं। यह बंदर अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को घायल कर चुके हैं।

उल्टे पांव भागी फॉरेस्ट टीम

वहीं बंदर के रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम भी बंदर के आतंक से भयभीत होकर भागती हुई नजर आई। तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे जब बंदर लोगों की ओर भागा तो फॉरेस्ट गार्ड भी भागते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Seoni / इस शहर में बंदरों का आतंक, दर्जनों लोगों पर कर चुका हमला, पकड़ने गई फॉरेस्ट टीम भी उल्टे पांव भागी, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.