सिवनी

Weather Update : तेज बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसार, जानें मौसम का पूरा हाल

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पड़ा है।

सिवनीFeb 05, 2020 / 04:15 pm

Faiz

Weather Update : तेज बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसार, जानें मौसम का पूरा हाल

सिवनी/ मध्य प्रदेश में बीते दिनों से हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण रात में ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि, इस बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पड़ा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सिवनी में 17 मिमी बारिश हुई, जबकि चिंदवाड़ा में 8 मिमी बारिश हुई। बैतूल और मलंजखंड में 2 मिमी बारिश हुई। साथ ही, जबलपुर, होशंगाबाद और सागर संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस से पहले भी जानवरों से फैल चुकी हैं कई जानलेवा बीमारियां, इन लोगों पर है सबसे ज्यादा खतरा


यहां बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी हुई है। दूसरी ओर उत्तराखंड के अधिकांश हिस्से सूखे बने हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि, आगामी 24 घंटों ते भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। साथ ही, कई हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कमलनाथ ने एक बयान से किया दो भाजपा सांसदों पर हमला, कहा- ‘तो कोई नहीं करता गांधी जी का अपमान’


इस सिस्टम का पड़ा असर

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर वर्तमान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) मजबूत नहीं है, इसलिए, अब पहाड़ों में किसी मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं हैं। काफी कम समय के लिए उत्तरी पहाड़ियों की ऊपरी हिस्सों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

 

पढ़ें ये खास खबर- महीनों पहले ही दिखाई देने लगते हैं कैंसर के ये लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है जानलेवा


यहां बारिश की संभावना

जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, रायसेन, खंडवा, सागर, दमोह, सिंगरौली, विदिशा, सीहोर व खरगौन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं होशंगाबाद, जबलपुर व दमोह में गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वर्तमान में हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। इससे प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा रहा है।

Hindi News / Seoni / Weather Update : तेज बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसार, जानें मौसम का पूरा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.