कोतवाली परिसर में लावारिस 260 बाइक एवं 95 साइकिल की नीलामी 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। हालांकि पुलिस ने 10-10 बाइक का लॉट बनाया है। यानी एक आदमी एक बाइक नहीं खरीद सकता। 10 बाइक की नीलामी एक साथ होगी। पुलिस ने बाइक एवं साइकिल की साफ-सफाई कर परिसर में अलग रख दी गई है। नीलामी के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है और इसके बाद दावे-आपत्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। 25 पुलिस एक्ट के तहत ऐसे वाहन शामिल होते हैं, जिनके मालिक का पता नहीं हैं और वह राजसात कर दी जाती हैं। इन वाहनों की थाना स्तर पर नीलामी प्रक्रिया की जा रही है, इसके पहले वाहन एसपी कार्यालय भेजे जाते थे, जहां से नीलामी होती थी, लेकिन अब वाहन ज्यादा होने के कारण स्थानीय स्तर पर ही नीलामी हो रही है। यदि समय-समय पर वाहनों की नीलामी होती रहे, तो वाहन कबाड़ होने से बच जाएंगे।
कई वर्षों से बिना मरम्मत के धूप, बारिश में खड़े-खड़े वाहन खराब हो गए हैं। कोतवाली में खड़े कुछ वाहन तो ऐसे हैं, जो उपयोग लायक नहीं बचे हैं। वाहनों की संख्या ज्यादा होने से उन्हें सुरक्षित रखना भी मुश्किल है। बाइक थाना के अंदर खाली जगह में रख दी जाती हैं और बड़े वाहन बाहर परिसर में रखे जाते हैं।
पुलिस के अनुसार नीलामी में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में देना होगा। अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। कोतवाली में 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
नीलामी जितने के बाद व्यक्ति को तत्काल ही 30 प्रतिशत की राशि देनी होगी। इसके बाद शेष राशि तीन दिन में जमा करनी होगी। ऐसा न करने पर दूसरे नंबर के व्यक्ति को मौका दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने बाइक का आंकलन किया हुआ है। निश्चित राशि से ऊपर नीलामी की जाएगी।
पुलिस ने 10-10 बाइक को एक साथ नीलाम करने की योजना बनाई है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एक बाइक लेना चाहेगा तो संभव नहीं हो सकेगा। वहीं जिस दिन से बाइक की नीलामी की बात कबाडिय़ों ने सुनी है वे सक्रिय हो चुके हैं। लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि एक-बाइक की नीलामी करने में बहुत समय लग जाएगा। जबकि आम लोगों का कहना है कि सभी को मौमा मिलना चाहिए।
लावारिस जब्त लगभग 260 बाइक एवं 95 साइकिल की नीलामी होनी है। अधिसूचना जारी हो चुकी है। 10 सितंबर को प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सतीश तिवारी, कोतवाली प्रभारी, सिवनी