बताया जा रहा है कि कर्मचारियों द्वारा की गई शराब पार्टी किसी सामान्य दिन नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस को उस दिन की है, जब देशभर में ड्राई-डे डिक्लियर रहता है। ऐसे में बेखौफ सरकारी कर्मचारी कहीं और नहीं बल्कि सरकारी दफ्तर में ही शराबखोरी करने में गुरेज नहीं कर रहे। इस मामले का खुलासा सामने आए एक वीडियो के जरिए हुआ है, जिसमें शराब के नशे में धुत एक कर्मचारी शख्स पीने का गजब बहाना बताता दिखाई दे रहा है। वीडियो में शराबी कर्मचारी शराब पीने की वजह बताते हुए कहता है कि ‘वो सुबह 9 से रात 9 बजे तक शराब पीया रहता है। लेकिन इससे उसके काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता।’ उसने आगे ये भी कहा कि ‘उसे डॉक्टर ने खुद शराब पीने की सलाह दी है। अगर वो शराब न पीये तो मर जाएगा।’
यह भी पढ़ें- दिग्विजय के EVM डेमो पर भड़के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह, याद दिलाई कांग्रेस की पुरानी बात
CEO ने जारी किया नोटिस
वीडियो के आधार पर मामले की शिकायत जनपद पंचायत केवलारी के सीईओ से की गई। शिकायत के बाद सीईओ ने 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। यही नहीं उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में शराब पीने के कारण गिनाने वाले कर्मचारी का नाम गजेंद्र सिंगराहा बताया जा रहा है।