सिवनी

भाजपा नेता कर रहे गुंडागर्दी, पुलिस करे कार्रवाई

– जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनीDec 25, 2024 / 05:51 pm

sunil vanderwar

जिला कांग्रेस ने कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन।

सिवनी. जिला कांग्रेस कमेटी ने सिवनी में भाजपा के नेताओं पर गुंडागर्दी और खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर इन तत्वों पर कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करने की मांग किया है।

जिला कांग्रेस
अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि पिछले कुछ दिनों से सिवनी नगर में भाजपा के पदाधिकारी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। 22 दिसम्बर को शाम चार बजे बस स्टेंड में मारपीट की गई। इसके बाद बरघाट नाका हरिजन थाने के सामने कई लोगों ने लाठी-डंडे लेकर उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया। इसके बाद 23 दिसम्बर को शुक्रवारी क्षेत्र में रात के समय मारपीट की गई। उसके तुरंत बाद भाजपा से जुड़े लोग लाठी, तलवार, चाकू लेकर बस स्टेंड पहुंचे जहां खुलेआम इन सब हथियारों का प्रदर्शन किया गया। गुंडागर्दी कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठी चार्ज करने पर भी ये तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आए। पूरे शहर में भय का माहौल ये तत्व पैदा कर रहे हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुराना ने कहा कि पिछले दिनों मारबोड़ी ग्राम में भी भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने ग्रामीणों के साथ मारपीट कर गाली-गलौच की थी। कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष के दबाव में इन दबंगों पर कठोर कार्रवाई करने से बच रहा है। यही कारण है कि इन तत्वों को कानून का डर बिलकुल भी नहीं है जो कि वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है। यदि समय रहते इन तत्वों पर पुलिस की कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कोई भी गंभीर परिणाम हो सकते हंै। जिला कांग्रेस के इस ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री एडवोकेट पंकज शर्मा, पूर्व विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया, ब्रजेशसिंह बघेल, सेवकराम चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बस स्टेंड क्षेत्र में भिड़े दो पक्ष, मामला दर्ज
शहर के बस स्टेंड क्षेत्र में सोमवार की शाम अचानक दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जमकर विवाद हुआ। पुलिस को बीच में आकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा तब दोनों पक्ष के लोग तितर-बितर हुए। इस विवाद के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं हैं। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम को बस स्टेंड क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्ष के लोगों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

प्रयागराज के लिए तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट   

Mahakumbh Guide: अखाड़ा, शाही स्नान की तारीख, नागा साधु… महाकुंभ जाने से पहले देखिए A To Z जानकारी

3 दिन नहीं होंगे अक्षयवट के दर्शन, Maha Kumbh में जाने से पहले देख लें डेट

1942 के कुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक, अंग्रेजों ने ऐसा क्यों किया?

भाजपा नेता कर रहे गुंडागर्दी, पुलिस करे कार्रवाई

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा 

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

Omg.. भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष के लिए 62 ने की दावेदारी

Mahakumbh 2025: बाबा का हठ योग देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां, 14 साल से नीचे नहीं किया दांया हाथ

Hindi News / Seoni / भाजपा नेता कर रहे गुंडागर्दी, पुलिस करे कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.