scriptBig news: पहली बार सिवनी रूट से बीफ लेकर जा रहे थे आरोपी, विदेशों तक सप्लाई | Big news: For the first time the accused were carrying beef from Seoni route, to supply it to foreign countries | Patrika News
सिवनी

Big news: पहली बार सिवनी रूट से बीफ लेकर जा रहे थे आरोपी, विदेशों तक सप्लाई

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

सिवनीSep 08, 2024 / 03:10 pm

ashish mishra


छिंदवाड़ा. कोतवाली पुलिस बीफ मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि उन्हें अभी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर ले रखा है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरोपी पहली बार सिवनी रूट से होकर नागपुर के रास्ते हैदराबाद जाने की तैयारी में थे, लेकिन सिवनी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में ट्रक का मालिक भी चालक-परिचालक के साथ था। पुलिस अब आरोपियों से यह पता कर रही है कि वे बीफ लेकर कब-कब और किस रूट से जाते थे और कहां पहुंचाते थे। इसमें कौन-कौन शामिल है। बताया जाता है कि आरोपी पहले बिहार के समस्तीपुर से बीफ लेकर झारखंड के रास्ते कोलकाता जाते थे, लेकिन उस रूट पर पुलिस को संदेश हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने नया और लंबा रूट को चिन्हित किया। बिहार से बनारस होते हुए हनुमना, रीवा, जबलपुर के रास्ते सिवनी पहुंचे। 928 किमी का सफर पूरा कर लिया। हालांकि सिवनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें काफी मशक्कत के बाद धर दबोचा।
पुलिस की भूमिका पर उठता है सवाल
बिहार के समस्तीपुर से बनारस, रीवा होते हुए सिवनी की दूरी लगभग 928 किमी है। इस दौरान बिहार, उत्तरप्रदेश की सीमा आरोपियों ने पार किया। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी कई थाना क्षेत्रों से आरोपी ट्रक में 16 टन बीफ लेकर निकले, लेकिन कही भी जांच नहीं की गई। ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है।
यह है मामला
कोतवाली पुलिस ने बीते गुरुवार को जबलपुर-नागपुर हाईवे पर छिंदवाड़ा ब्रिज बाइपास पर संदिग्ध ट्रक को पकडकऱ बर्फ से ढंका 16 टन बीफ पकड़ा था। हालांकि आरोपियों ने पुलिस की बैरिकेटिंग तोडकऱ उनके ऊपर चढ़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस ने आरोपी समस्तीपुर बिहार निवासी मोहम्मद बबलू उर्फ मुंजर पिता मोहम्मद ऊसैन (38), मोहम्मद सुभान पिता मोहम्मद इस्लाम (37) मोहम्मद जलाल पिता मोहम्मद इसरार (22) को हिरासत में ले लिया। ट्रक बिहार से हैदराबाद जा रहा था। पुलिस आरोपियों से उनके नेटवर्क सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है
आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है।
सतीश तिवारी, थाना प्रभारी, कोतवाली

Hindi News / Seoni / Big news: पहली बार सिवनी रूट से बीफ लेकर जा रहे थे आरोपी, विदेशों तक सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो