बिहार के समस्तीपुर से बनारस, रीवा होते हुए सिवनी की दूरी लगभग 928 किमी है। इस दौरान बिहार, उत्तरप्रदेश की सीमा आरोपियों ने पार किया। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी कई थाना क्षेत्रों से आरोपी ट्रक में 16 टन बीफ लेकर निकले, लेकिन कही भी जांच नहीं की गई। ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है।
कोतवाली पुलिस ने बीते गुरुवार को जबलपुर-नागपुर हाईवे पर छिंदवाड़ा ब्रिज बाइपास पर संदिग्ध ट्रक को पकडकऱ बर्फ से ढंका 16 टन बीफ पकड़ा था। हालांकि आरोपियों ने पुलिस की बैरिकेटिंग तोडकऱ उनके ऊपर चढ़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस ने आरोपी समस्तीपुर बिहार निवासी मोहम्मद बबलू उर्फ मुंजर पिता मोहम्मद ऊसैन (38), मोहम्मद सुभान पिता मोहम्मद इस्लाम (37) मोहम्मद जलाल पिता मोहम्मद इसरार (22) को हिरासत में ले लिया। ट्रक बिहार से हैदराबाद जा रहा था। पुलिस आरोपियों से उनके नेटवर्क सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है।
सतीश तिवारी, थाना प्रभारी, कोतवाली