एशिया के सबसे बड़े मिट्टी से बने बांध की नहर टूटी, कई खेत जलमग्न, Video
MP News : संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की मुख्य कैनाल फूटी। जामुनटोला में नहर टूटने से खेतों में पानी भर रहा है। सफाई कार्य में लापरवाही से नहर फूटने की आशंका जताई जा रही है। नहर फूटने से किसानों की टेंशन बढ़ी।
MP News :मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के दांई तट नहर की मुख्य कैनाल फूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त नहर जामुनटोला (कान्हीवाड़ा) के पास देर रात टूट गई है, जिससे बड़ी मात्रा में डैम का पानी बहकर आसपास के खेतों में भर रहा है। घटना के बाद किसानों की चंता बढ़ गई है।
आपको बता दें कि, रबी की फसलों की बुआई का काम शुरु होने वाला है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, जिसके लिए नहरों में विगत 15 नवंबर को भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ा गया था। नहरों में पानी छोड़ने से पहले व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई और मरम्मत का काम किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस काम में भारी लापरवाही और चूक की गई है, जिसका नतीजा ये रहा कि इलाके की लाइफ लाइन मानी जाने वाले ये कैनाल फूट गई।
तेज रफ्तार से खेतों में भर रहा बांध का पानी
बता दें कि, अब इस मुख्य कैनाल की मरम्मत के लिए नहर बंद करनी पड़ेगी। इसके बाद दौबारा पानी छोड़ना पड़ेगा, जिसमें काफी समय लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में किसानों तो समय पर पानी नहीं मिल पाने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में टेल इलाके के किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफतौर पर देखी जा सकती हैं।
आपको बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर भीमगढ़ बांध है। खास बात ये है कि इस बांध की नहरे भी मिट्टी से ही निर्मित हैं। इन नहरों से सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र का बेहद बड़ा हिस्सा सिंचित किया जाता है।
Hindi News / Seoni / एशिया के सबसे बड़े मिट्टी से बने बांध की नहर टूटी, कई खेत जलमग्न, Video