scriptसीहोर के एतिहासिक गणेश मंदिर पर वीआइपी कल्चर प्रतिबंधित | VIP culture at Sehore's historic Ganesh temple | Patrika News
सीहोर

सीहोर के एतिहासिक गणेश मंदिर पर वीआइपी कल्चर प्रतिबंधित

मंदिर समिति ने व्यवस्था में सुधार के लिए रैलिंग लगाकर बंद किया गेट

सीहोरFeb 18, 2019 / 08:40 am

वीरेंद्र शिल्पी

shri ganesh ji

Sehore. Rallying to stop the side gate

सीहोर. एतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर वीआइपी व्यवस्था अघोषित रूप से बंद कर दी गई है। मंदिर समिति ने लोहे की रैलिंग लगाकार साइड के उस गेट को बंद कर दिया है, जिससे अभी तक मंत्री, मुख्यमंत्री, आइएएस, आइपीएस और दूसरे वीवीआइपी दर्शन के लिए सीधे गर्भ गृह में प्रवेश किया करते थे।
मंदिर समिति ने साइड के गेट को बंद करने के लिए लोहे की रेलिंग व्यवस्था बनाने के नाम पर लगाई है। रैलिंग से मंदिर के साइड के गेट को पीछे तक कवर किया गया है। पीछे रैलिंग में एक गेट बनाया है। इस गेट से मुख्य द्वारा से प्रवेश करने वाले श्रद्धालु दर्शन करने के बाद पीछे से सीधे बाहर निकल सकेंगे।

एतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर गर्भ गृह के बाहर एक कमरा बना हुआ है। इस कमरे में लोहे के पाइप लगे हुए हैं। पाइप के बीच से होकर एक साइड से महिला और दूसरी साइड से पुरुष श्रद्धालु दर्शन करते हैं।

वीवीआइपी को छोड़कर सभी श्रद्धालु लोहे के पाइप लगे इसी कमरे से गर्भ गृह में झांक कर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं। गर्भगृह तक सिर्फ वीआइपी श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिलती है। गर्भ गृह के बाहर बने कमरे में तीन गेट हैं, एक गेट तो मुख्य द्वार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हैं और दोनों साइड में बने गेट का उपयोग परिक्रमा और वीआइपी के एंट्री के लिए किया जाता है।

मेला और गणेश उत्सव के दौरान मंदिर की दाहिनी तरफ का गेट एक तरह से वीआइपी के लिए आरक्षित है, लेकिन अब इसे व्यवस्था बनाने के लिए बंद कर दिया गया है। लोहे की रैलिंग लगने के कारण अब इसका उपयोग सिर्फ परिक्रमा के लिए हो सकेगा।

हर महीने आता है कोई न कोई वीआइपी
गणेश मंदिर पर न केवल सीहोर बल्कि भोपाल और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हर बुधवार को यहां पर मेला जैसा लगता है। हर महीने कोई न कोई वीआइपी आता है।
बीते एक साल में यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता अरूण यादव, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती आदि कई बार दर्शन करने के लिए गणेश मंदिर आए हैं। गणेश मंदिर पर भोपाल से भी अफसरों का एक बड़ा वर्ग आता-जाता रहता है। कई अफसर तो ऐसे हैं तो हर बुधवार को गणेश मंदिर आते हैं।
गर्भगृह के बाहर नहीं होगी भीड़
वीआइपी के लिए अघोषित रूप से आरक्षित गेट के बंद होने से गणेश मंदिर पर लाइन में लगकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। इस गेट के कारण लोग सीधे गर्भ गृह के सामने पहुंच जाते थे, जिसकी वजह से लाइन में लगे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दिक्कत होती थी। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह रैलिंग लगाई है।

Hindi News / Sehore / सीहोर के एतिहासिक गणेश मंदिर पर वीआइपी कल्चर प्रतिबंधित

ट्रेंडिंग वीडियो