scriptफिल्म शोले की तरह पानी की टंकी पर चढ़़े ग्रामीण,फिर क्या हुआ जाने | Villagers climbed on water tank like movie Sholay, then what happened | Patrika News
सीहोर

फिल्म शोले की तरह पानी की टंकी पर चढ़़े ग्रामीण,फिर क्या हुआ जाने

– ग्रामीणों ने टंकी के ऊपर से ही की नारेबाजी

सीहोरApr 14, 2023 / 09:29 pm

Anil kumar

पानी टंकी

पानी टंकी

पत्रिका के लिए अनिल कुमार की रिपोट..
सीहोर.साल 1975 में आई फिल्म शोले तो अधिकांश सभी ने देखी होगी। इस फिल्म में एक सीन पानी टंकी पर चढऩे का रहता है। इसमें वीरू (अभिनेता धर्मेेंद्र) बसंती (अभिनेत्री हेमा मालिनी) से शादी करने के लिए पानी की टकी पर चढ़ जाते हैं। यह तो हुई फिल्मी पर्दे की कहानी, लेकिन असल में ही कुछ ऐसा हो तो अचंभित होना लाजमी है। जी हां कुछ ऐसा ही नजारा सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के रामनगर में शुक्रवार को दिखा। यहां सिर्फ अंतर इतना था कि टंकी पर चढऩे वाले ग्रामीण थे।

तो आईए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जो ग्रामीणों को इस तरह का कदम उठाना पड़ा। दरअसल इछावर विकासखंड को आष्टा विकासखंड से जोडऩे के लिए इछावर से कोठरी तक सडक़ बनी है। यह सडक़ रामनगर और मोलगा के बीच में उखडकऱ पूरी तरह बदहाल हो गई है। सडक़ इतनी बेकार है कि बड़े वाहन चलते नहीं बल्कि डोलते हैं, जबकि दो पहिया वाहन चालक गिरते,उठते हुए सफर करने मजबूर हैं। वर्तमान में स्थिति इतनी बेकार हो गई है कि पैदल चलना दुभर है। कभी अफसर तो कभी जनप्रतिनिधि के द्वार पहुंचकर ग्रामीणों ने सडक़ की दशा सुधारने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया

दो दिन से बैठे धरने पर
ग्र्रामीणों ने खराब सडक़ की तरफ जिम्मेदारों के लापरवाही दिखाने से गुरुवार से मोर्चा खोलते हुए धरना,प्रदर्शन शुरू किया है। शुक्रवार को ग्रामीण पास की ही पानी की टंकी पर चढ़ गए और जमकर अफसर,जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि यह अब अगला कदम उनका आंदोलन का होगा। उल्लेखनीय है कि यह समस्या लंबें समय से चली आ रही है।

Hindi News / Sehore / फिल्म शोले की तरह पानी की टंकी पर चढ़़े ग्रामीण,फिर क्या हुआ जाने

ट्रेंडिंग वीडियो