आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाली रेहटी तहसील के सलकनपुर के आसपास के खेतों में इन दिनों टाइगर की चहलकदमी देखी गई है। ऐसे में किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आया है कि खेत में से अचानक निकलकर आए बाघ ने घर के बाहर बंधे कुत्ते का भी शिकार किया है। बताया जा रहा है कि खेत महेंद्र सिंह ठाकुर नाम के किसान का है।
यह भी पढ़ें- रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं जा सकते तो न लें टेंशन, आपके शहर में ही हो जाएंगे दर्शन, वो भी फ्री
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में सक्रीय बाघ आखिरी बार सलकनपुर से नर्मदा क्षेत्र की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया है। बाघ की चहलकदमी की सूचना किसान ने वन विभाग की टीम को दे दी है। विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, संदिग्ध इलाके में बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है।