सीहोर

अधूरा काम देख भड़के कलेक्टर, बोले- ठेकेदार ने सत्यानाश कर दिया, FIR करो, वीडियो वायरल

– काम अधूरा देख कलेक्टर हुए नाराज- कलेक्टर की नाराजगी का वीडियो हुआ वायरल- कहा- ठेकेदार ने गांव का कर दिया सत्यानाश- FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश

सीहोरJan 04, 2023 / 07:45 pm

Faiz

अधूरा काम देख भड़के कलेक्टर, बोले- ठेकेदार ने सत्यानाश कर दिया, FIR करो, वीडियो वायरल

इन सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में कलेक्टर किसी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे हैं और वहां काम अधूरा करने वाले ठेकेदार पर नाराज होते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर प्रवीण कुमार कहते दिख रहे हैं कि, ठेकेदार ने गांव का सत्यानाश कर दिया। यही नहीं, कलेक्टर ने ठेकेदार के खिलाफ सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर केस दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो मंगलवार का है, जब कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह आष्टा विकासखंड के कुंडियानाथू गांव में हुए कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। कलेक्टर यहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत नल जल योजना के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे गुणवत्ताहीन काम को देखकर कलेक्टर भड़क उठे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम को तत्काल निर्देश दिए की ठेकेदार का ठेका निरस्त करें। साथ ही, गुणवत्ताहीन कार्य करने की वजह से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी


पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी- कलेक्टर

https://youtu.be/XXADNd5-c2I

सामने आए वीडियो में कलेक्टर कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ठेकेदार ने गांव सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने फोन कर मौके पर एई को भी बुला लिया। कलेक्टर ने ये भी कहा कि, लोगों की दो ही जरुरत की चीजे हैं। एक बिजली, दूसरा पानी। लेकिन, यहां पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी मार डाला।

 

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल जेल में काटे, बरी होकर एमपी पुलिस पर ठोका 10 हजार करोड़ का दावा

Hindi News / Sehore / अधूरा काम देख भड़के कलेक्टर, बोले- ठेकेदार ने सत्यानाश कर दिया, FIR करो, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.