आपको बता दें कि, 5 दिसंबर को सूबे के नर्मदापुरम के रिटायर्ड डिप्टी रेंजर सुरेश सोनेर पिता शिवशंकर सोनेर का शव गडरिया नाले के पास अधजली अवस्था में पड़ा मिला था। मृतक के परिजन ने बताया कि, रविवार की दोपहर से वो घर से लापता थे। रविवार को ही उनकी पत्नी को सुरेश ने फोन लगाकर कहा था कि, मैं एक-दो घंटे में घर आ जाऊंगा, तभी उन्होंने अपने मोबाइल स्टेटस पर कुछ वीडियो और फोटो भी अपलोड किये थे। बावजूद इसके जब वो बताए गए समय पर घर नहीं लौटे तो परिजन ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन ऑफ आ रहा था।
यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा : छात्रों ने एक – दूसरे को पीट – पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल
जंगल में मिला था अधजला शव
इसके बाद घर वालों ने फोन पर डाले गए स्टेटस के आधार पर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली। इसके बाद रात करीब 3 बजे परिजन ने नर्मदापुरम के देहात थाने में सुरेश सोनेर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुबह परिजन ने बुधनी के पाइपपुल जाने वाले रोड पर तलाश की तो वहां उनकी वह उनकी चप्पल पड़ी दिखाई दी और अंदर जाने पर जला हुआ शव मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर संदिग्ध 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें- क्षमता 4 की पर सवार हैं 35 लोग, वीडियो सोचने पर मजबूर कर देगा कि- ऑटो है या बस
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
जानकारी के अनुसार, आरोपी उनके ही मोहल्ले के है, जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से जंगल में पार्टी के लिये ले गए और वहीं पत्थर से कुचल कर उनकी हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो