scriptवर्षा गायकवाड ने जानी कार्यकर्ताओं की राय, विधानसभा चुनाव को लेकर की रायशुमारी | latest political hindi news | Patrika News
सीहोर

वर्षा गायकवाड ने जानी कार्यकर्ताओं की राय, विधानसभा चुनाव को लेकर की रायशुमारी

एआईसीसी सचिव मप्र की सह प्रभारी वर्षा गायकवाड ने जानी कार्यकर्ताओ की राय

सीहोरJun 05, 2018 / 12:37 pm

सुनील शर्मा

sehore, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, congrss, bjp, election 2018,

वर्षा गायकवाड ने जानी कार्यकर्ताओं की राय, विधानसभा चुनाव को लेकर की रायशुमारी

सीहोर। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुकी है। पार्टी की संगठन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी करने के लिए सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और मध्य प्रदेश की सहप्रभारी वर्षा गायकवाड जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंची, उनके साथ सीहोर जिले के एआईसीसी आब्जर्वर अलपेश पुरोहित भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने सर्वप्रथम पुष्प गुछ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल उपस्थित थे। चारो विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपनी विधानसभा के लिए उपयुक्त उम्मीदवार सहित विधानसभा उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया सहित संगठन के बारे में अलग अलग समूह में कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी सचिव गायकवाड के समक्ष अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा है कि संगठन का मुख्य उद्देश सभी को साथ लेकर आगामी चुनाव की कार्य योजना तैयार कर बूथ स्तर पर मजबूत संगठन और कार्यकर्ता तैयार कर सही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के साथ कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। जिससे इस बार भाजपा को प्रदेश से हाराकर कांग्रेस की सरकार बन सके। भाजपा ने इन इतने सालों में प्रदेश के लिए कोई खास कम नहीं किया। पेट्रोल की कीमतें अति बढ़ा रखी है। आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति तेज है। ताकि विधानसभा चुनाव 2018 में विजय हासिल की जा सके।

इस अवसर पर इछावर विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व संसदीय सचिव अजीत सिंह , रुक्मणी रोहिला, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, धर्मेंद्र ठाकुर, महेश राजपूत, राहुल यादव, दामोदर राय, कामेश कटारे, हरपाल ठाकुर, कमल सिंह पहलवान, मनोज पटेल, सुरेन्द्र सिंह, मोहन शर्मा, सोभाल सिंह, राजेन्द्र वर्मा, गोपाल सिंह, भूरा यादव, तुलसीराम पटेल, अक्षत कासट, बृजेश पटेल, राजीव गुजराती, आशीष गहलोत उपस्थित थे।

Hindi News / Sehore / वर्षा गायकवाड ने जानी कार्यकर्ताओं की राय, विधानसभा चुनाव को लेकर की रायशुमारी

ट्रेंडिंग वीडियो