Budhni By Election: मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी माहौल गर्माने लगा है। बुधवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बुधनी में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के लिए चुनाव प्रचार किया। बुधनी शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है और इसलिए यहां चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज भी देखने को मिला। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद ही बुधनी सीट खाली हुई थी जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होना है।
बुधनी के पिपलानी में चुनावी सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने पुराने अंदाज में सबसे पहले जनता का अभिवादन किया और कहा कि मैं क्षेत्र में कभी नेता के रूप में नहीं बल्कि एक परिवार के रूप में आया हूं। मुझे तो यहां के लोग भगा देते थे कि यहां हम आपको जिता देंगे, आप बाकी प्रदेश में प्रचार करो। इसके बाद शिवराज सिंह ने जनता से पूछा मुझे आने की जरुरत तो नहीं… जिताकर भेज दोगे ? शिवराज ने आगे कहा कि मेरे लिए बुधनी सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि मंदिर है। यहां का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकर है।
शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पिपलानी में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला तो बोला ही साथ ही ये भी कहा कि काश मेरा घर भी बुधनी में होता। यहां के लोगों पर भरोसा है कि ये तो हमेशा भाजपा के साथ रहेंगे। एक-एक सीट जीतना है। सीएम ने शिवराज सिंह चौहान का जिक्र करते हुए कहा कि क्या आपने जनता से प्रेम पाया है और क्या यहां के लोग हैं। भर-भरकर वोट देते हैं। ऐसा लगता है मशीन से फट-फटकर निकलेंगे।