विज्ञान और टेक्नोलॉजी

Youtube पर मुफ्त में देखें ऐ़ड फ्री वीडियो, बस करना होगा ये काम

अक्सर जब आप Youtube पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं तो कई बार-बार ऐड आने लगने हैं। इससे आपको अपना पसंदीदा वीडियो देखने के दौरान वह ऐड भी देखना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप मुफ्त में बिना किसी ऐड के Youtube वीडियो देख सकेंगे।

Nov 14, 2021 / 04:29 pm

Nitin Singh

you can watch add free youtube video without any subscription

नई दिल्ली। Youtube बेहद लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां मौजूद कंटेट को लोग बिना किसी भुगतान के देख सकते हैं। लेकिन अक्सर जब आप Youtube पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं तो कई बार-बार ऐड आने लगने हैं। इससे आपको अपना पसंदीदा वीडियो देखने के दौरान वह ऐड भी देखना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप मुफ्त में बिना किसी ऐड के Youtube वीडियो देख सकेंगे।
ऐसे देख सकेंगे ऐड फ्री वीडियो
अगर आप Youtube पर ऐड फ्री वीडियो देखना चाहते हैं तो Youtube वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में देखने चाहिए। इससे Youtube वीडियो ऐड फ्री हो जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना होगा। बस आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स और टिप्स को फॉलो करना होगा और आप ऐड फ्री वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे।
Youtube वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Youtube वीडियो प्लेटफॉर्म ओपन करना होगा। इसके बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना है, उसे प्ले करना होगा। यहां वीडियो के नीचे साइड आपको Download का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो क्वॉलिटी सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप (720 या 360 पिक्सल) की क्वालिटी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना टीकाकरण में मुंबई ने बनाया रिकॉर्ड, 100 फीसदी आबादी को लगाई वैक्सीन की पहली डोज

इसके बाद यह वीडियो डाउनलोड हो जाएगा, अब आप इस वीडियो को बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगे। खास बात यह है कि इस वीडियो में आपको कोई ऐड भी नहीं देखना पड़ेगा।

Hindi News / Science & Technology / Youtube पर मुफ्त में देखें ऐ़ड फ्री वीडियो, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.