प्लूटो पर अत्याधिक ठंड होने के बावजूद भी क्यों नहीं जमते उसके समुद्र, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
समाचार पत्र के मुताबिक, नौसेना पायलट के रूप में पिछले 10 साल से जुड़े एफ/ए सुपर हरनॉट के पायलट लेफ्टिनेंट रेयान ग्रेव्स ने कहा कि ‘ये उड़नतश्तरी दिनभर के लिए निकलते हैं।’ उन्होंने कहा कि विमान को हवा में रखने के लिए काफी मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होती है। वर्ष 2014 में सुपर हरनॉट के पायलट एक उड़नतश्तरी ( UFO ) से टकराने के करीब थे।
मुश्किल लगता है राधा मोहन सिंह का दोबारा कृषि मंत्री बनना, नए मंत्री के लिए भी रहेगी चुनौती
पायलटों ने कुछ तस्वीरों का वीडियो भी बनाया है। लेफ्टिनेंट ग्रेव्स और चार अन्य नेवी पायलटों ने कहा कि उन्होंने उड़नतश्तरी को 2014 और 2015 में ट्रेनिंग के दौरान वर्जीनिया से फ्लोरिडा के बीच देखा है।